12 पुलिस उप अधीक्षकों को किया इधर-उधर

0
336

जयपुर। पुलिस महानिदेशक यू आर साहू ने शुक्रवार दे शाम को एक आदेश जारी कर 12 पुलिस उप अधीक्षकों को इधर-उधर किया है। पुलिस महानिदेशक की ओर से जारी आदेश के अनुसार आनंद सिंह राजपुरोहित को सहायक पुलिस आयुक्त एससी एसटी सेल पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर, नरेंद्र कुमार को पुलिस उप अधीक्षक  लीव रिजर्व सीआईडी सीबी जयपुर, राज कंवर को पुलिस उप अधीक्षक लीव रिजर्व सिविल राइट्स राजस्थान जयपुर, राजेश कुमार शर्मा को पुलिस उप अधीक्षक  लीव रिजर्व सीआईडी सीबी जयपुर, रोहित चावला को पुलिस उप अधीक्षक  लीव रिजर्व सीआईडी सीबी जयपुर,आशीष कुमार भार्गव को सहायक कमाण्डेन्ट द्वितीय बटालियन आरएसी कोटा,  बंशीलाल को सहायक पुलिस आयुक्त एससी/एसटी सैल जयपुर पुलिस कमिश्नरेट, नितिशा जाखड को  सहायक पुलिस आयुक्त कन्ट्रोल रूम जयपुर पुलिस कमिश्नरेट, बंशीलाल को पाण्डर वृत्ताधिकारी गुलाबपुरा जिला भीलवाडा, रमेश कुमार शर्मा को  वृत्ताधिकारी बाडमेर जिला बाडमेर, पिन्टु कुमार को वृत्ताधिकारी अलवर ग्रामीण जिला अलवर और योगेश चौधरी को सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली जयपुर पुलिस कमिश्नरेट लगाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here