जयपुर। ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने सट्टे की खाईवाली करते 12 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 20380 रुपए बरामद किए है। पुलिस ने सट्टे की खाईवाली की कार्रवाई को खानिया क्षेत्र में चाय की दुकान पर अंजाम दिया है। आरोपियों के पास से एक लकड़ी का बॉक्स में कसी चकरी नुमा मशीन सहित अन्य सामान बरामद किया है।
दो चौपहिया वाहन चोर गिरफ्तार ,चोरी के पार्टस बरामद
वैशाली नगर थाना पुलिस ने शातिर चौपहिया वाहन चोर राहुल जांगिड और अंकित दीक्षित को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से चोरी के तीन चौपहिया वाहनों के साथ वाहनों के पार्टस बरामद किए है। पुलिस चोरी के वाहनों के खरीददार को भी गिरफ्तार किया है। राहुल जांगिड भांकरोटा थाने का हिस्ट्रीशीटर है। चोरी के वाहन खरीदने वाले रईस पुत्र सद्दन निवासी टोंक को भी पकड़ा है।
दो दुपहिया वाहन चोर गिरफ्तार
दुपहिया वाहन चोरी के मामले में आदर्श नगर थाना पुलिस ने दो वाहन चोर गिरफ्तार किए है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि आदर्श नगर थाना पुलिस ने दुपहिया वाहन चोरी के मामले में अजहरुद्दीन निवासी खोह जिला डीग और अलीशेर खोह जिला डीग को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने इआदर्श नगर, मोतीडूंगरी व ट्रान्सपोर्ट नगर से कुल पांच मोटरसाईकिल चुराना स्वीकार किया है।