नशा बेच रहे सांसी के घर से 12 लाख बरामद

0
298
12 lakh recovered from the house of Sansi who was selling drugs
12 lakh recovered from the house of Sansi who was selling drugs

जयपुर। कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने बुधवार को करणी विहार थाना इलाके में स्मैक बेच रहे दम्पति के घर दबिश दी। इस दौरान सीएसटी की टीम को मौके से 12 लाख 42 हजार 50 रुपए नगद मिले साथ ही पुलिस को मौके से 13.21ग्राम स्मैक की पुड़िया मिली। सीएसटी की सूचना पर करणी विहार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्मैक और पैसा सीज किया। पुलिस ने नशे का कारोबार कर रहे दम्पति को मौके से गिरफ्तार किया।

डीसीपी क्राइम कुंदन कंवरिया ने बताया कि सीएसटी (क्राइम ब्रांच) की टीम ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ पुलिस थाना करणी विहार में कार्रवाई की। करणी विहार में अवैध मादक पदार्थ स्मैक तस्कर फूल सिंह सांसी एवं अंजू सांसी को मौके से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ स्मैक 13.21 ग्राम एवं बिक्री की राशि 12,42,050 रिकवर कर सीज किये। यह कार्रवाई सीएसटी के हैड कांस्टेबल मोहम्मद मरगूब और कांस्टेबल जगदीश व राजेश की सूचना पर की गई।

पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि करणी विहार थाना इलाके में हिंगलाज नगर विस्तार गांधी पथ वेस्ट में एक परिवार नशा बेचने का काम किया करता है। जिस पर पुलिसकर्मियों ने घर की रेकी करना शुरू किया। पुष्टि होने पर बुधवार को पुलिस अधिकारियों के साथ मिल कर रेड की गई। रेड के दौरान दम्पति घर पर मौजूद ते जिन के पास से नशा और नकदी दोनों रिकवर किए गए। आरोपी ने इतनी अधिक नगदी नशे की पुड़िया बना कर अर्जित की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here