जयपुर। भिश्ती अब्बासी सक्का विकास महासभा का 16 वां प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन राजस्थान चैंबर ऑफ कॉमर्स के भैरोसिंह शेखावत सभागार में हुआ। जिसमें अतिथि के रूप में राजस्थान वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमैन डॉ खानू खान बुधवाली, मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष एमडी चोपदार, असरार कुरैशी मदरसा बोर्ड पूर्व सदस्य सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। इस प्रतिभा सम्मान समारोह में 121 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।
प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया। समाज के प्रदेश अध्यक्ष इकबाल ने कहा सबसे पिछड़ा समाज पहचाने जाने वाला आज काफी आगे बढ़ चुका है छात्र-छात्राएं शिक्षा की तरफ उनका रुझान बढ़ रहा है जिससे समाज में बेदारी पैदा हो रही है यह 16वा प्रतिभा सम्मान समारोह है इसका मकसद कौम के बच्चों का हौसला अफजाई करना और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए मोटिवेट करना है।
मकसूद अहमद ने कहा कि यह समाज शिक्षा के क्षेत्र में आज उभर कर सामने आ रहा है। उन्होंने कहा कि भिश्ती समाज में शिक्षा के जरिए ही पिछड़ापन दूर हो रहा है और अब समाज के बच्चे डॉक्टर इंजीनियर और प्रशासनिक क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं सम्मान समारोह में 10वीं 12वीं ग्रेजुएशन पोस्ट ग्रेजुएशन के अलावा मेडिकल में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष एम एम डी चौकीदार ने कहा कि भिश्ती समाज किसी जमाने में काफी पिछड़ा माना जाता था मगर शिक्षा की अलख ने समाज को काफी आगे बढ़ाया है और जो प्रतिभा सम्मान समारोह हो रहा इससे बच्चों को आगे बढ़ाने की ललक पैदा हो रही है।
राजस्थान मुस्लिम वक़्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष खानु खान बुद्धवाली ने कहा शिक्षा ही समाज प्रदेश और देश को तरक्की की ओर ले जा सकती है जब तक बच्चे शिक्षित नहीं होंगे ना समाज और ना ही देश तरक्की कर पाएगा इसलिए आज हर समाज में खास तौर से बालिकाएं शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ रही है और नाम रोशन कर रही है।
पूर्व मदरसा बोर्ड सदस्य असरार कुरैशी ने कहा भिश्ती समाज का प्रतिभा समारोह में 121 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया देखकर बेहद खुशी हो रही है हर समाज में शिक्षा की रोशनी करना बेहद जरूरी है। कार्यक्रम में समाज के कई गणमान्य लोगों ने शिरकत की।




















