125वां तेजाजी जयंती महोत्सव:आज भरा वीर तेजाजी महाराज का लक्खी मेला

0
200

जयपुर। सत्यवादी वीर तेजाजी धाम और तेजेश्वर महादेव मंदिर (पुराना तेजाजी मंदिर मुख्य सोडाला जयपुर) में इस वर्ष तेजाजी जयंती महोत्सव का 125वां वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम एवं श्रद्धा भाव के साथ मनाया जा रहा है। इस भव्य आयोजन के चलते कई धार्मिक अनुष्ठान, भजन संध्याएँ, वीर गाथा एवं भव्य शोभायात्रा कार्यक्रमों का आयोजन हुए।

पंडित (पुजारी) मूलचंद शर्मा ने बताया कि इस वर्ष तेजाजी जयंती महोत्सव का 125वां वार्षिक उत्सव बड़े ही धूमधाम एवं श्रद्धा भाव के साथ मनाया जा रहा। लोकदेवता वीर तेजाजी महाराज का लक्खी मेला आज बड़े धूमधाम से भरा। इस अवसर पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु तेजाजी महाराज के धाम पर पहुंचकर दर्शन करेंगे और आस्था का दीप प्रज्वलित किया।

मेला स्थल पर भक्तगण तेजाजी महाराज की पूजा-अर्चना कर मन्नत मांगी। इस दौरान धार्मिक अनुष्ठान, भजन संध्या, शोभायात्रा सहित कई कार्यक्रम आयोजित हुए। इसके अलावा कई ध्वज यात्राएं भी आई। इन ध्वज यात्राओं में कई जनप्रतिनिधि सहित स्थानीय नेता,समाजसेवी और गणमान्य लोग भी शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here