जयपुर। सत्यवादी वीर तेजाजी धाम और तेजेश्वर महादेव मंदिर (पुराना तेजाजी मंदिर मुख्य सोडाला जयपुर) में इस वर्ष तेजाजी जयंती महोत्सव का 125वां वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम एवं श्रद्धा भाव के साथ मनाया जा रहा है। इस भव्य आयोजन का आगाज 29 अगस्त से हो चुका है और 03 सितम्बर 2025 (बुधवार) तक चलेगा। 125वां तेजाजी जयंती महोत्सव के दौरान धार्मिक अनुष्ठान, भजन संध्याएँ, वीर गाथा एवं भव्य शोभायात्रा कार्यक्रमों का आयोजन हो रहे है।
पंडित (पुजारी) मूलचंद शर्मा ने बताया कि इस वर्ष तेजाजी जयंती महोत्सव का 125वां वार्षिक उत्सव बड़े ही धूमधाम एवं श्रद्धा भाव के साथ मनाया जा रहा। जिसके चलते 29 अगस्त को तेजाजी महाराज की वीर गाथा का आयोजन हुआ। 30 अगस्त को तेजाजी महाराज की बिंदोरी निकाली गई। 31 अगस्त को विशेष भजन संध्या (जागरण) हुआ। जिसमें विभिन्न कलाकारों की ओर से तेजाजी महाराज के भजनों की प्रस्तुति दी।

राधा कृष्ण, हनुमान जी, शिव पार्वती, अप्सरा, काली माँ सहित कई धार्मिक झांकियां रही विशेष
वहीं सोमवार (एक सितम्बर) को विशेष धार्मिक अनुष्ठान हुआ और जिसमें सोमवार सुबह तेजाजी महाराज का पंच अभिषेक कर हवन किया गया है और कन्याओं को भोजन कराया गया। वहीं रात भर बाबा की ज्योत प्रज्वलित रही। वहीं तेजाजी जयंती महोत्सव का 125 वां वार्षिकोत्सव के तहत 125 भोगों की झांकी सजाई गई। इसके अलावा तेजेश्वर महादेव मंदिर में बाबा भोलेनाथ की बर्फ की झांकी सजाई गई। साथ ही संगीतमय भजन संध्या का आयोजन मोहन एण्ड पार्टी की ओर से किया गया और साथ ही कई धार्मिक झांकियां हुई। इन धार्मिक झांकियों में विशेष राधा कृष्ण, हनुमान जी, शिव पार्वती, अप्सरा, काली माँ सहित कई धार्मिक झांकियां रहीं। वहीं वहीं बाबा का भव्य श्रृंगार राज डेकोरेटर्स की ओर से किया गया। इस तेजाजी जयंती महोत्सव का 125वां वार्षिकोत्सव में विशेष आकर्षण नवनिर्मित मंदिर का भव्य दर्शन रहा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भक्तगण एवं श्रद्धालु शामिल हुए।

तेजाजी महाराज का आज भरेगा लक्खी मेला
लोकदेवता वीर तेजाजी महाराज का लक्खी मेला आज बड़े धूमधाम से भरेगा। इस अवसर पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु तेजाजी महाराज के धाम पर पहुंचकर दर्शन करेंगे और आस्था का दीप प्रज्वलित करेंगे। मेला स्थल पर भक्तगण तेजाजी महाराज की पूजा-अर्चना कर मन्नत मांगेंगे। इस दौरान धार्मिक अनुष्ठान, भजन संध्या, शोभायात्रा सहित कई कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसके अलावा कई ध्वज यात्राएं भी आएगी। इन ध्वज यात्राओं में कई जनप्रतिनिधि सहित स्थानीय नेता,समाजसेवी और गणमान्य लोग भी शामिल होंगे।
बुधवार को ठाकुर जी भव्य शोभायात्रा निकलेगी
वहीं बुधवार (3 सितम्बर) को ठाकुर जी भव्य शोभायात्रा (डोला) निकाली जाएगी। शाम पांच बजे भक्तों के जयकारों और भक्ति संगीत के साथ यह शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए मंदिर प्रांगण में पहुंचेगी। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे और मार्ग में जगह-जगह फूलों से स्वागत किया जाएगा। धार्मिक उत्साह और आस्था के साथ नगर भक्तिमय वातावरण में डूब जाएगा।