एमिटी यूनिवर्सिटी जयपुर का 13वां दीक्षांत समारोह आज , 942 ग्रेजुएट को मिलेगी डिग्री

0
357

जयपुर। नैक द्वारा ए प्लस ग्रेड प्राप्त एमिटी यूनिवर्सिटी राजस्थान अपना 13वां दीक्षांत समारोह 19 जनवरी 2024 को आयोजित करने जा रही है। दीक्षांत समारोह में एमिटी यूनिवर्सिटी राजस्थान के चैयरपर्सन डॉ. असीम चौहान की गरिमामय उपस्थिति रहेगी। वाइस चांसलर प्रोफेसर (डॉ.) अमित जैन एमिटी यूनिवर्सिटी राजस्थान 2023-24 के दौरान शैक्षणिक और अनुसंधान उपलब्धियों पर रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए पब्लिकेशन, रिसर्च, अवार्ड्स, अचीवमेंट्स, स्टूडेंटस एक्टिविटिज, प्लेसमेंट के बारें में विस्तार से जानकारी देंगे। प्रो वाइस चांसलर प्रोफेसर (डॉ.) जी.के. आसेरी, इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सेल की रिपोर्ट साझा करेंगे, जिसका उदेद्दय शैक्षणिक के साथ समग्र विकास में योगदान देना है।

एमिटी यूनिवर्सिटी राजस्थान के रजिस्ट्रार डॉ. नितिन भारद्वाज ने बताया कि दीक्षांत समारोह में स्नातक, स्नातकोत्तर, दूरस्थ एवं ऑनलाइन शिक्षा सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर 942 स्नातकों को डिग्री अवार्ड की जाएगी जिसमें 60 पीएचडी डिग्री, 80 मेडल, 88 साल्वर्स और ऑल-राउंडर ट्रॉफी भी प्रदान की जाएगी। एमिटी यूनिवर्सिटी राजस्थान, जयपुर के द्वारा बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ साइंटिफिक रिसर्च, जयपुर के कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर पूर्णेंदु घोष और मेजर जनरल जेकेएस परिहार को डाक्टरेट की मानद उपाधि (डी.एससी.) प्रदान की जाएगी।

राजस्थान की कल्चर एंबेसडर तृप्ति पांडे और अमोल फार्मास्यूटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड (एपीपीएल), जयपुर के प्रबंध निदेशक संदीप सपरा को मानद प्रोफेसरशिप से सम्मानित किया जाएगा। दीक्षांत समारोह के दौरान यूनिवर्सिटी के द्वारा समग्र विकास और गुणवत्तापूर्वक शिक्षा के लिए आयोजित किये जाने वाले एकेडमिक, रिसर्च, आउटरीच और एक्ट्रा करीकूलर एक्टिविटिज की भी जानकारी दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here