जयपुर। गलता गेट थाना पुलिस ने 15 दिवसीय सड़क सुरक्षा अभियान के तहत सख्त कार्रवाई करते हुए ओवर लोडिंग व शराब पीकर वाहन चलाने वाले व सात भारी वाहन एवं एक खुली जीप जब्त की। वहीं पुलिस ने 5 ओवर लोडिंग वाहन , बिना नंबर ओवरलोडिंग वाहन एवं एक ट्रक चालक को शराब के नशे में वाहन चलाते हुए गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस ने ओपन जीप में शराब पीकर उत्पात मचाने वाले चालक को गिरफ्तार कर ओपन जीप को जब्त कर लिया।
पुलिस उपायुक्त उत्तर करन शर्मा ने बताया कि राज्य में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए उनकी रोकथाम के लिए के लिए 15 दिवसीय सड़क सुरक्षा अभियान चलाया गया। जिसकी शुरुआत 4 नवंबर को की गई। विशेष अभियान के तहत पुलिस ने नेशनल हाईवे -48 से गुजरने वाले ओवरलोडिंग वाहनों ,शराब पीकर वाहन चलाने वालों तथा गलत दिशा वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की।
विशेष अभियान में गलता गेट थाना पुलिस ने ओवरलोडिंग के कुल 4 भारी वाहन ,एक बिना नंबर ओवर लोडिंग भारी वाहन तथा एक ट्रक चालक को शराब के नशे में वाहन चलाते हुए गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस ने ओपन जीप में शराब के नशे में उत्पात मचाते हुए जीप को जब्त कर लिया।
वहीं 6 भारी वाहनों की अग्रिम कार्यवाही के लिए खनन विभाग एवं परिवहन विभाग को सुचित किया गया। भारी वाहनों के खिलाफ दोनों विभागों ने कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया। पुलिस ने बताया कि विशेष अभियान के तहत आगे भी ये कार्रवाई जारी रहेंगी।




















