जयपुर। ब्रह्माकुमारीज राजापार्क सब जोन के द्वारा ( विश्व बंधुत्व दिवस) संस्थान के पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि जी की 18वीं पुण्यतिथि पर ब्रह्माकुमारीज राजापार्क सब जोन प्रभारी बी के पूनम दीदी के निर्देशन में विशाल रक्तदान अभियान के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन रोटरी क्लब, शांति ब्लड सेंटर आईएसबीटी, लायंस क्लब आदि संस्थाओं के साथ किया गया। कल 61 महिलाओं और जिसका उद्देश्य 1 लाख यूनिट ब्लड एकत्रित कर ब्लड पूर्ति करना एवं विश्व बंधुत्व का संदेश देना है। यह कार्यक्रम ब्रह्माकुमारीज राजा पार्क राम गली नंबर- 8 में
आयोजक बीके पूनम दीदी ब्रह्मा कुमारीज जयपुर सब जोन निदेशक की देखरेख में कुल रक्तदान- 151 ब्लड यूनिट्स हुआ। इसमें ब्लड डोनेट करने वाली कुल 61 महिलाओं और 90 पुरुषों को प्रशस्ति पत्र और उपहार देकर सम्मान किया गया।
आयोजन में कमल सेवा केंद्र प्रभारी राजयोगिनी निर्मला दीदी, उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ, पोद्दार ग्रुप के अध्यक्ष आनंद पोद्दार , पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी अशोक परनामी, पार्षद, स्वाति परनामी, निम्स विश्वविद्यालय की प्रबंध निदेशक, डॉक्टर शोभा तोमर, करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष, शिव सिंह शेखावत, उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीओ विनोद कुमार उपस्थित रहे।
इस अवसर पर राजयोगी निर्मला दीदी ने कहा कि रक्तदान जीवन का सबसे बड़ा उपहार है। यह उपहार अनेकों का जीवन बचा सकता है और जीवन में एक नई आशा जाग सकता है, साथ ही सम्मानित अतिथियों द्वारा दादी जी को श्रद्धांजलि दी गई एवं रक्तदान अभियान व संस्थान द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की।इस अवसर पर घोषणा की गई कि आने वाले 3 दिनों में पूरे भारतवर्ष में अलग-अलग जगह लगभग एक लाख ब्लड यूनिट्स एकत्रित की जाएगी और विश्व बंधुत्व का संदेश दिया जाएगा।