विशेष खाद्य सुरक्षा अभियान में 1 हजार 670 लीटर संदिग्ध खाद्य तेल सीज

0
85

जयपुर। राज्य सरकार के “शुद्ध आहार, मिलावट पर वार” अभियान के अंतर्गत दीपावली पर्व पर चलाए जा रहे विशेष खाद्य सुरक्षा अभियान के तहत गुरुवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के दल द्वारा मुहाना क्षेत्र में निरीक्षण,सीजर और नमूनाकरण की कार्यवाही की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर द्वितीय डॉ मनीष मित्तल ने बताया कि इस अभियान के दौरान मुहाना स्थित फर्म से इंफोर्समेंट के तहत शाही सिक्का, क्रेन मार्का ब्रांड के संदिग्ध रिफाइंड मूंगफली तेल के तीन नमूने लेकर जांच के लिए भेजा गया है तथा शेष 570 लीटर तेल की रिपोर्ट प्राप्त होने तक के लिए सीज किया गया है।

इसी प्रकार कमिश्नरेट की सेंट्रल टीम और सीए एचओ जयपुर द्वितीय की टीम ने मुहाना स्थित मैसर्स लक्ष्मी ट्रेडिंग कंपनी पर कार्यवाही करते हुए मिलावट के संदेह पर नमूने लेने के बाद 1100 किलो सरसों तेल सीज किया।

कुछ फर्म्स द्वारा विभिन्न नियमों की अवहेलना किए जाने पर उन्हें नोटिस दिया जा रहा है। इन सब नमूनों में यदि खाद्य पदार्थ जांच लैब से मिलावट होने की रिपोर्ट प्राप्त होगी तो तदनुसार खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर द्वितीय के खाद्य सुरक्षा अधिकारी रमेश चंद यादव, अवधेश गुप्ता सुशील चोटवानी, विनोद थारवान राजेश नागर व नंदकिशोर कुमावत शामिल रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here