श्री राधा गोविंद देव जी का 16वां पाठोत्सव: राधा गोविंद की सजी भव्य फूल बंगला झांकी

0
234
जयपुर। श्री मानसरोवर महादेव सेवा समिति रजत पथ भारत माता पार्क में श्री राधा गोविंद देव जी का तीन दिवसीय 16वां पाठोत्सव भक्ति भाव के साथ

जयपुर। श्री मानसरोवर महादेव सेवा समिति रजत पथ भारत माता पार्क में श्री राधा गोविंद देव जी का तीन दिवसीय 16वां पाठोत्सव भक्ति भाव के साथ मनाया गया । कार्य समिति के अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने बताया कि महोत्सव के प्रथम दिन राधा गोविंद देव जी की भव्य झांकी सजाकर गोविंद गुणगान भजन संध्या का आयोजन किया गया। महोत्सव के दूसरे दिन महिला मंडल भजन मंडली द्वारा भजनों का आयोजन और भगवान के सुंदरकांड के पाठों का आयोजन हुआ ।

मुख्य आयोजन शनिवार को पाटोत्सव मनाया गया। जिसमें प्रातः श्री राधा गोविंद देव जी गणेश जी महाराज का पंचामृत से अभिषेक नाना प्रकार की फलों का अभिषेक किया गया। भगवान को नवीन पोशाक धारण कराई गई और ठाकुर जी की फूल बंगले की झांकी सजाई गई । भगवान को शीतलता प्रदान करने वाले व्यंजनों का भोग लगाया । भक्तों के द्वारा रामधुनी का आयोजन हुआ । श्रद्धालुओं ने भगवान की महाआरती की स्थानीय भजन गायको ने भजनों के माध्यम से ठाकुर जी का गुणगान किया। ठाकुर जी को लड्डुओं का भोग लगाया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here