डॉक्टर के घर से 17 तोला सोना चोरी

0
66

जयपुर। रामनगरिया थाना इलाके में स्थित महादेव नगर में सुने पड़े डॉक्टर के मकान पर निशाना सांधते हुए अज्ञात नकबजन लाखों रुपए के सोने के आभूषण लेकर फरार हो गए। वारदात होती देख पड़ोसी ने बदमाशों का वीड़ियों बनाया और मामले की जानकारी पुलिस को दी। लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही शातिर नकबजन फरार होने में कामयाब हो गए। पुलिस ने पड़ोसी के द्वारा बनाए गए वीड़ियों के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरु कर दी है।

पुलिस ने बताया कि पीड़ित मनोहर भाटिया एक नवम्बर को अपने परिवार के साथ बीकानेर में एक शादी में शामिल होने गए थे। रात करीब दो बजे नकबजन मकान में घुसे और अलमारी का ताला तोड सोने के जेवरात बैंग में भरने लगे। तभी पड़ोसी ने खिड़की से आरोपियों का वीड़ियों बना लिया। पड़ोसी ने मामले की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी। पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही दोनो शातिर बदमाश 17 तोला सोने के आभूषण चोरी कर फरार हो गए।

वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद पीड़ित डॉक्टर मनोहर भाटिया जयपुर पहुंचे और सारा सामान संभालने के बाद उन्होने पुलिस को चोरी हुई सामानों की सूची सौपी। जिसमें 4 तोला सोने का रानीहार, 2 तोला की चार सोने की अंगूठी, आधा तोला की एक हीरे की अंगूठी, साढ़े 7 तोला की 3 गले की चैन, ढाई तोला के झुमके तथा बालिया के 5 सेट और चांदी की 4 पायल शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here