सेवा सुख संस्थान द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 18 यूनिट रक्त एकत्रित

0
63

जयपुर। सेवा सुख संस्थान के तत्वावधान में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का सफल आयोजन रविवार को किया गया। शिविर में समाज सेवा की भावना से प्रेरित नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस दौरान कुल 18 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया, जिसे आवश्यकता पड़ने पर मरीजों की जान बचाने के लिए उपयोग में लिया जाएगा।

कार्यक्रम में विपिन मित्तल, अंकित खंडेलवाल, राकेश दिलीप सिंह, योगेश शर्मा, रवीना शर्मा एवं राहुल शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रही। संस्थान के सचिव चंद्रेश ने कहा कि रक्तदान महादान है और ऐसे आयोजन समाज में मानवीय संवेदनाओं को मजबूत करते हैं।

रक्तदान की प्रक्रिया चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों की देखरेख में संपन्न कराई गई, जिससे रक्तदाताओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। इस अवसर पर ब्लड बैंक काउंसलर जेपी बुनकर ने उपस्थित लोगों को रक्तदान के लाभों की जानकारी दी।

कार्यक्रम के अंत में रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। सेवा सुख संस्थान ने सभी रक्तदाताओं, चिकित्सक दल एवं सहयोगकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी ऐसे जनहितकारी कार्यक्रम आयोजित करने की प्रतिबद्धता दोहराई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here