जयपुर। छोटी चौपड़ स्थित चतुर्भुज मंदिर में गलताजी ट्रस्ट के अध्यक्ष आचार्य स्वामी रामोदाराचार्य जी महाराज की 18वीं पुण्यतिथि पर गलताजी ट्रस्ट के सचिव व कोषाध्यक्ष और मंदिर श्री घाट के बालाजी के महंत स्वामी सुदर्शनाचार्य सुरेश कुमार ने तर्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर राम नाम संकीर्तन किया गया,इस पुण्यतिथि के अवसर पर जयपुर के प्रमुख संत महंत अंजनकुमार , मानस गोस्वामी , महंत गोपालदास ,योगेश, हाथोज धाम के बालमुकुंदचार्य ,सरस निकुंज के प्रवीण भैया,महंत त्रिविक्रमाचार्य , महंत जयकुमार , ब्रजमोहन, नरसिंह मंदिर की नारायणजी ,परकोटा गणेश जी के अमितजी,महँदी पुर के सुदीपजी ,पंडित सुरेश मिश्रा जी,विजयशंकर पांडे सहित अन्य गणमान्य लोगों व सभी शिष्यों ने आचार्य श्रीरामोदाराचार्य जी को श्रद्धाजलि अर्पित की।