जयपुर विद्युत श्रमिक संघ बीएमएस के प्रदेश अधिवेशन में 19 मांगों पर चर्चा

0
40
19 demands discussed in the state convention of Jaipur Vidyut Shramik Sangh BMS
19 demands discussed in the state convention of Jaipur Vidyut Shramik Sangh BMS

जयपुर। जयपुर विद्युत वितरण श्रमिक संघ बीएमएस का त्रिवर्षीय अधिवेशन मंगल बेला मैरिज गार्डन हरमाड़ा सीकर रोड जयपुर में आयोजित हुआ इस अधिवेशन में प्रदेशभर से हजारों कार्यकर्ता हुए शामिल अधिवेशन में 19 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया। इनमें निगम कर्मियों में पेंशनरों पर आरजीएस योजना लागू करना, विद्युत कर्मियों को निशुल्क बिजली सुविधा, कर्मचारियों की ड्यूटी एवं प्रमोशन समयबद्ध करना, निजीकरण पर रोक लगाना, तैतीस/ग्यारह केवी जीएसएस पर चार कर्मचारियों की अनिवार्य नियुक्ति, फीडर इंचार्ज के कार्य का अवलोकन एवं उसके भत्ते और भुगतान, जोखिमपुर कार्य करने वालों को हार्ड ड्यूटी एलाउंस, विद्युत दुर्घटना में चिकित्सा में मुआवजा निगम द्वारा वहन किया जाना आदि पर चर्चा की गई।

इस कार्यक्रम में प्रमुख वक्ताओं ने कहा कि त्याग तपस्या और बलिदान से ही राष्ट्र उद्योग और श्रमिक हित की रक्षा संभव है। चुनाव अधिकारी सुशील सेन ने कार्य समिति की घोषणा की। जिसमें जितेंद्र कुमावत अध्यक्ष, वेदपाल सोलंकी महामंत्री, योगेश सक्सेना कार्यकारी अध्यक्ष, अशोक शर्मा कोषाध्यक्ष इत्यादि पदाधिकारी बनाए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here