राजस्थान पुलिस अकादमी में हुआ सीआईडी इंटेलिजेंस और एसएसबी के बीच 20-20 मैच

0
348
20-20 match between CID Intelligence and SSB held at Rajasthan Police Academy
20-20 match between CID Intelligence and SSB held at Rajasthan Police Academy

जयपुर। राजस्थान पुलिस अकादमी जयपुर में सीआईडी इंटेलिजेंस एवं एसएसबी के बीच एक मैत्रयी क्रिकेट मैच खेला गया। पहले खेलते हुए एसएसबी टीम ने 20 ओवर में 154 रन बनाए वहीं जवाब में इंटेलिजेंस टीम 19.5 ओवर में 133 रन बनाकर आउट हो गई। डीआईजी एसएसबी श्री विकास शर्मा मैन ऑफ़ द मैच रहे जिन्होंने मैच में 89 रन की नाबाद पारी खेली।

महानिदेशक पुलिस संजय अग्रवाल ने बताया कि राजस्थान पुलिस अकादमी के ग्राउंड में सीआईडी इंटेलिजेंस एवं एसएसबी के बीच एक मैत्रयी क्रिकेट मैच खेला गया। एसएसबी ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग चुनी और कुल 154 बनाए। जिनमें डीआईजी विकास शर्मा द्वारा 133 रन बनाए गए।

इस दौरान बॉलर कांस्टेबल सुरेश मीणा द्वारा तीन विकेट लिए और विकेटकीपर सुरेश सैनी द्वारा विकेट के पीछे शानदार कीपिंग करते हुए दो लाजवाब विकेट लिए। मैच में डीआईजी राजीव प्रचार मैन ऑफ़ द मैच घोषित किए गए। दूसरी पारी में इंटेलिजेंस की टीम 19.3 ओवर में 133 रन पर ढेर हो गई।

डीजी अग्रवाल ने बताया कि डीआईजी इंटेलिजेंस राजीव एवं डीआईजी एसएसबी विकास शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान पुलिस अकादमी में एक मैत्रयी 20-20 क्रिकेट मैच आयोजित किया गया था। जिसमें एसएसबी की टीम 21 रन से विजय रही। इस दौरान ग्राउंड में मौजूद एसपी शांतनु कुमार व रतन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र भगत, नरेश मीणा, राकेश बैरवा, शालिनी सहित अनेक पुलिसकर्मियों ने मैच का लुत्फ उठाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here