जैसलमेर से जोधपुर जा रही प्राइवेट बस में लगी आग में 20 यात्रियों की मौत

0
142

जयपुर/ जैसलमेर। जैसलमेर से जोधपुर जा रही एक प्राइवेट बस में मंगलवार को भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद बस सड़क पर धू-धू कर जलने लगी। जिसके बाद अंदर बैठे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। बताया जा रहा है कि बस में 57 यात्री सवार थे। इस हादसे अब तक 20 यात्रियों की मौत हो चुकी है और वहीं कई गंभीर रूप से झुलस गए। जिन्हें जवाहिर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। यहां कई की हालत गंभीर देखते हुए जोधपुर रेफर कर दिया गया। वहीं मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने बस हादसे पर दुख जताया और घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए।

जानकारी के अनुसार ये बस जैसलमेर से जोधपुर जा रही थी। बस जब वार म्यूजियम के पास पहुंची। तभी अचानक बस से धुआं निकलने लगा और देखते ही देखते बस धू-धू कर जलने लगी। हादसे के समय बस में 57 यात्री सवार थे। आग लगने के बाद कुछ यात्री तो खिड़की-दरवाजे से बाहर निकल आए। लेकिन कुछ फंसे रह गए और आग की चपेट में आ गये रास्ते से गुजर रहे लोगों ने आनन-फानन में हादसे की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी।

सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने सबसे पहले बस में लगी आग को बुझाया। फिर अंदर झुलसे यात्रियों को तीन एंबुलेंस की मदद से जवाहर अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि जवाहर हॉस्पिटल में करीब 17 झुलसे यात्रियों को भर्ती कराया गया था। इनमें से करीब 12 ने दम तोड़ दिया। वहीं बाकी अन्य का इलाज चल रहा है। उनकी भी हालत गंभीर बनी हुई है।

हादसे के बाद अतिरिक्त जिला कलेक्टर परसराम, एएसपी कैलाशदान जुगतावत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और हालात का जायजा लिया। असिस्टेंट फायर ऑफिसर कृष्णपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि शुरुआती जांच में शार्ट सर्किट से आग लगना बताया।, बाकी जांच-पड़ताल की जा रही है। सभी घायलों को बस से निकाल लिया गया है।

असिस्टेंट फायर ऑफिसर कृष्णपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि 10-12 लोगों की आग से झुलसने से मौत हुई है। वहीं हादसे की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने एक कंट्रोल रूम बनाया। जहां लोग अपने परिजनों के बारे में जानकारी ले सकेंगे। बताया जा रहा है कि जवाहर हॉस्पिटल में कुल 17 घायलों को लाया गया था। वहां प्राथमिक इलाज के बाद सभी को जोधपुर रेफर कर दिया था. जोधपुर ले जाते समय रास्ते में 12 लोगों ने दम तोड़ दिया।

वहीं बस हादसे पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने दुख व्यक्त किया। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने जैसलमेर कलेक्टर और एसपी से फोन पर बात कर पीड़ितों को हर संभव मदद के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि घायलों को बेहतर से इलाज कराया जाए। सीएम भजनलाल शर्मा हादसे के बाद लगातार अधिकारियों के संपर्क में हैं।

इधर जिला प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं और मृतकों के परिजनों को सहायता देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस ने कहा है कि हादसे के सभी पहलुओं की गहराई से जांच की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here