नाहरगढ़ की अरावली पहाड़ियों से लापता राहुल की तलाश में 20 पुलिसकर्मी लगे

0
366
Impostor Baba kidnapped minor girl
Impostor Baba kidnapped minor girl

जयपुर। शास्त्री नगर इलाके के परबतियां कॉलोनी निवासी राहुल के नाहरगढ़ की पहाड़ियों रहस्यमय तरीके से लापता होने के बाद अब एक्शन मोड़ पर नजर आ रही है। 12 दिन बीत जाने के बाद भी राहुल के बारे में पुलिस को कोई पुख्ता सबूत हाथ नहीं लगे है। वहीं राहुल के परिजन उसके अपहरण की आशंका जता रही है। राहुल की खोज में पुलिस प्रशासन सात एजेंसी की मदद से हर संभव प्रयास कर चुकी है।

स्पेशल रेस्क्यू टीम 100 फीट गहरी खाई में भी छानबीन कर चुकी है। लेकिन राहुल को कुछ पता नहीं चला है। पुलिस 20 से ज्यादा एंगल से जांच कर चुकी है। लेकिन उसमें भी पुलिस को कोई खास सफलता हाथ नहीं लगी है। पुलिस ने इस मामले में राहुल के माता-पिता और आसपास के 12 लोगों से पूछताछ की है। लेकिन किसी के बयान आपस में मेल नहीं खा रहे है।

पिता ने कहा उन्होने ज्योतिषचार्य से पूछा है मिल जाएगा

पुलिस टीम ने राहुल के पिता से सवाल किया कि दोनो भाईयों में कितना प्रेम था। इस पर राहुल के पिता ने जवाब देते हुए कहा कि दोनो भाईयों में बहुत स्नेह था और कहीं भी जाते थे तो साथ ही जाते थे।कुछ भी खाने की चीज लाते थे तो परिवार के साथ ही बैठकर खाते थे। आसपास पड़ोस में भी दोनो भाईयों का अच्छा व्यवहार था।एक-दूसरे की मदद के लिए दोनो हमेशा तैयार रहते थे। इसी दौरान उन्होने पुलिस को बताया कि उन्होने ज्योतिषचार्य से भी राहुल के बारे में जानकारी जुटाई है। वो जिंदा है और 65 दिन के अंदर मिल जाएगा।

राहुल ने ही की थी पहाड़ी पर जाने की जिंद

पुलिस पूछताछ में राहुल की मां से पूछा गया कि पहाड़ी पर जाने की जिद किसने की थी। इस पर राहुल के पिता ने बताया कि राहुल ने ही चरण मंदिर जाने के लिए कहा थी। जिसके बाद आशीष ने भी भाई के साथ जाने की जिद की और 1 सितंबर को सुबह 6 बजे ही दोनो भाई नाहरगढ़ चरण मंदिर जाने के लिए निकल गए। जाने से पहले राहुल और आशीष ने चुग्गा डालकर जल्दी घर लौटेने की बात कही थी और खाना बनाकर रखने के लिए कहा था।

दुश्मनी को लेकर बोली मां

पुलिस ने राहुल की मां से पूछा की आप को किसी पर कोई शक है। तो रोते हुए मां ने जवाब दिया कि मेरे दोनो बेटे सीधे थे उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। ऐसे में कोन उन्हे नुकसान पहुचा सकता है। वहीं पुलिस ने पड़ोसियों और राहुल के ऑफिस मे सहकर्मियों से पूछताछ की। लेकिन किसी का बयान मेल नहीं खाया ।

मॉर्निग वॉक पर जाने वालों से भी की पूछताछ

पुलिस के 20 से अधिक जवान राहुल को खोजने में लगे हुए है। वहीं पुलिस ने इस मामले को सुलझाने के लिए पुलिस के अधिकारी राहुल के घर से निकले और जिन रास्तों से राहुल और आशीष नाहरगढ़ की पहाड़ी पर जाते थे उन रास्तों पर पहुंचे। जिस जगह पर आशीष का शव मिला। पुलिस अधिकारी वहां भी पहुंचे। मॉर्निग वॉक करने वालों से भी पूछताछ की गई। लेकिन कोई जवाब नहीं मिल पाया।

सात थानों की पुलिस ने बुधवार से शुरु हुआ सर्च अभियान

राहुल की खोज में सात थानों की पुलिस ने बुधवार से नाहरगढ़ की अरावली पहाड़ियों में सर्च अभियान शुरु किया है । वहीं स्पेशल रेस्क्यू टीम 100 फीट गहरी खाई में नीचे उतर कर वहां भी सर्च कर चुकी है। राहुल की खोल में आमेर,शास्त्री नगर,भट्टा बस्ती,विद्याधर नगर दौलतपुरा,विश्वकर्मा,ब्रह्मपुरी,नाहरगढ़ थाना पुलिस के 20 से अधिक पुलिसकर्मियों ने नाहरगढ़ के तले से लेकर पहाड़ी की तरफ सर्च करना शुरु कर दिया है। इस सर्च अभियान में डीएसटी नॉर्थ व डीएसटी वेस्ट और सीएसटी टीम भी पुलिस ने साथ अलग एंगल से जांच में जुटी हुई है।

सीसीटीवी फुटेज खंगालने के लिए लगाए अतिरिक्त पुलिसकर्मी

पुलिस को शक है कि राहुल पहाड़ी के रास्तों से भलीभांति परिचित था। कहीं वो पहाड़ी के गुप्त रास्तों से होता हुआ जंगल के बाहर तो नहीं निकल गया। ऐसे में पुलिस ने 50 पुलिसकर्मियों को सीसीटीवी फुटेज के लिए अलग से लगाया है। इस टीम में डीएसटी नॉर्थ और वेस्ट से 20 और बाकी 30 पुलिस के जवान अलग –अलग थानों से लिए गए है। ये टीम सिर्फ पहाड़ी से नीचे उतरने के बाद आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खगालेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here