200 मेधावी छात्राओं को मिली स्कॉलरशिप

0
38
200 meritorious girl students got scholarship
200 meritorious girl students got scholarship

जयपुर। सरला झवर स्मृति संस्थान की ओर से प्रदेशभर की 200 से अधिक मेधावी छात्राओं को स्कॉलरशिप देकर सम्मानित किया गया। एपेक्स हॉस्पिटल के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चियों की शिक्षा के बढ़ावे के उद्देश्य से संस्थान की ओर से यह स्कॉलरशिप प्रतिवर्ष दी जाती है।

संस्थान की सचिव कुंजू झवर ने बताया कि स्वर्गीय सरला झवर को बालिकाओं की शिक्षा के बढ़ावे को लेकर विशेष लगाव था, यही वजह है कि हर साल उनकी स्मृति में मेधावी बालिकाओं के लिए स्कॉलरशिप दी जाती हैं एवं वर्ष 2019 से यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष किया जा रहा है।

कार्यक्रम जयपुर समेत प्रदेशभर में एपेक्स हॉस्पिटल की सभी शाखाओं में आयोजित किया गया। आयोजित किया गया। इस आयोजन के दौरान महेंद्र सिंह शेखावत, एस एल जैन, शिव शंकर ओझा समेत अन्य लोगों ने कार्यक्रम संयोजन किया एवं इसे सफल बनाया।

एपेक्स हॉस्पिटल समूह के चेयरमैन डॉ. एसबी झवर ने बताया कि सरला झवर अपने जीवनकाल में महिलाओं के उत्थान के लिए सदैव तत्पर रहती थी एवं उनके लिए विभिन्न सामाजिक कार्य करती थी, उन्हीं की स्मृति में इस संस्था की ओर से महिला सशक्तिकरण को लेकर नियमित कार्य किया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here