हीरापुरा बस स्टैंड से चलेंगी 209 बसें : अजमेर और खाटूश्यामजी के लिए संचालन शुरु

0
38
209 buses will depart from Hirapura bus stand.
209 buses will depart from Hirapura bus stand.

जयपुर। हीरापुरा बस स्टैंड से शुक्रवार से अजमेर और खाटूश्यामजी के लिए बसों का नियमित संचालन शुरू हो गया है। हीरापुरा बस स्टैंड से इन दोनो रुटों के बस सचालन से शहर में शहर के यातायात के दबाव में काफी फर्क पड़ेगा। इंटरसिटी बस संचालन को सुव्यवस्थित करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है।

पहले चरण में अजमेर रूट पर राजस्थान रोडवेज की 133 बसें और खाटूश्यामजी रूट पर 76 निजी बसें संचालित की गई है। इन दोनों रुटों की बसें सुबह 7 बजे से अपनी सेवाएं देगी। बस संचालन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए परिवहन सचिव शुचि त्यागी और रोडवेज एमडी पुरुषोत्तम शर्मा ने बस स्टैंड का निरीक्षण किया।

उन्होंने अधिकारियों को यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के निर्देश दिए। प्रत्येक बस से अड्डा शुल्क के रूप में 50 रुपए और पार्किंग शुल्क 200 रुपए प्रति घंटे तय किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here