प्रदेश की 213 मेधावी छात्रा प्रतिभाओं का सम्मान

0
26

जयपुर। बामनवास मुख्यालय पर शैक्षणिक सत्र 2024-25 में 10वीं व 12वीं कक्षा में 80 प्रतिशत या इससे अधिक अंकों से उत्तीर्ण, प्रदेश भर की मेधावी छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व मुख्य आयकर आयुक्त सुनीता बैंसला ने प्रतिभागी बालिकाओं को शिक्षा के माध्यम से जीवन में बड़े लक्ष्यों की प्राप्ति करने का संकल्प दिलाया ।

शिक्षित एवं स्वस्थ माँ- बहिन- बेटी और कर्ज मुक्त समाज के स्व कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के मिशन को गाँव- ढाणी तक पहुँचाने का आह्वान किया । कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक सचिन कुमार ने फ़ाउण्डेशन संस्थापकों की स्मृति में सामूहिक पौधारोपण किया । ज़िला प्रचारक ने जीवन में मेधाविता और सफलता के साथ नैतिक मूल्यों,राष्ट्रप्रेम,सनातन संस्कृति व संस्कारों के संरक्षण एवं प्रोत्साहन को ध्येय बनाने पर बल दिया।

फाउंडेशन के संरक्षक रामदास एवं रुक्मणि देवी ने मेधावी छात्रा प्रतिभाओं एवं उनके परिजनों को प्रशस्ति पत्र,शैक्षणिक सामग्री एवं स्मृति चिह्न से सम्मानित किया तथा प्रत्येक कक्षा की तीन टॉपर्स को नकद पुरस्कार भी प्रदान किया । हेमराज़ गुरुजी और सिकंदर ख़ान ने भी बालिका प्रतिभाओं को नक़द पुरस्कार प्रदान किए । कार्यक्रम का संचालन कर रहे डॉ ममता एवं डॉ शिवराज ने शिक्षा विशेषतः बालिका शिक्षा, सामाजिक सशक्तिकरण व समरसता, कुप्रथा निवारण,पूर्वज सम्मान,नैतिक संस्कार,मातृभूमि प्रेम और जन कल्याण जैसे मूल्यों के महत्व पर बल देते हुए सभी बालिकाओं और उनके परिजनों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी ।

इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग,शिक्षा विभाग,सामाजिक कल्याण,भारत विकास परिषद् तथा संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थानीय पदाधिकारियों ने सभी आगंतुकों को बेटी बचाओ एवं बेटी पढ़ाओ तथा बाल विवाह निषेध की प्रतिज्ञा भी दिलवाई । काजल ज़ादों और धनराज के म्यूज़िक समूह ने देशभक्ति व लोक संस्कृति के कार्यक्रम प्रस्तुत कर समाँ बांधे रखा।

कार्यक्रम में नान साँचोली, रमेश, हरसहाय, रामकिशन, कैलाशी, चेतराम, योगेश, शिवचरण,कमलेश, रिंकी देवी, नवरतन,रोहित,राजू,लवकुश,प्रदीप आदि गणमान्य उपस्थित रहे । मीडिया जगत के यशवंत जोशी, सुरेश शर्मा, रामकेश मीणा, सुदीप गौड़ एवं ज्ञानचंद शर्मा ने भी कार्यक्रम में प्रतिभाग किया ।गौरतलब है कि श्री रतनलाल मीठालाल फाउंडेशन के संस्थापक पूर्व सांसद एवं विधायक स्व. मीठालाल मीना जी की पुण्यतिथि सेवा दिवस के रूप में प्रतिवर्ष यह मेधावी छात्रा सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया जाता है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here