भांकरोटा गणेश जी मंदिर से मोती डूंगरी गणेश जी मंदिर की 21वीं विशाल पदयात्रा 4 सितंबर को

0
429
Chhappan bhog tableau decorated in Moti Dungri Ganesh temple
Chhappan bhog tableau decorated in Moti Dungri Ganesh temple

जयपुर। गणेश जन्मोत्सव पर भारत उदय संस्थान के तत्वावधान में निकलने वाली विशाल पदयात्रा का आयोजन 4 सितंबर को किया जाएगा। भारत उदय संस्थान की ओर से पिछले 20 वर्ष से गणेश जन्मोत्सव पर भांकरोटा गणेश मंदिर से मोती डूंगरी गणेश मंदिर तक विशाल पदयात्रा का आयोजन किया जाता है।

इस बार भी 21वीं विशाल पदयात्रा में भगवान श्री गणेश का रथ सजाया जाएगा। और श्री गणेश जी महाराज की झांकी सजाई जाएगी। पदयात्रा में श्रद्धालु भजन कीर्तन के साथ गणेश जी महाराज के जयकारों एवं बैंड –बाजे के साथ नाचते गाते हुए भांकरोटा से मोती डूंगरी गणेश जी मंदिर के रवाना होंगे। विशाल पदयात्रा में जगह-जगह स्थानीय नागरिक और व्यापार मंडल द्वारा पदयात्रियों का स्वागत करेंगे।

धन्ना पीठाधीश्वर गुरुदेव बजरंग देवाचार्य महाराज इस पदयात्रा को हरी झड़ी दिखाकर रवाना करेंगे। 21वीं पदयात्रा में मुख अतिथि जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आर आर तिवाड़ी व विप्र कल्या बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष महेश शर्मा होंगे। यात्रा के व्यवस्था व धवजा वाहक की जिम्मेदारी कन्हैयालाल शर्मा व अमन शर्मा को सौपी गई है।

भारत उदय संस्थान भांकरोटा के अध्यक्ष एवं पदयात्रा संयोजन सीताराम शर्मा नेहरु ने बताया कि 21वीं पदयात्रा में करीब दो से तीन हजार श्रद्धालु शामिल होंगे। जिसमें पुरुष,महिलाएं व बच्चे भी शामिल होंगे।

पदयात्रा में 100 स्वयंसेवक संभालेंगे व्यवस्था

गणेश जन्मोत्सव पर भांकरोटा से मोती डूंगरी के लिए रवाना होने वाली 21वी पदयात्रा में श्रद्धालुओं के लिए चाय,नाश्ता की व्यवस्था के लिए भारत उदय संस्थान की ओर से 100 स्वयंसेवक व्यवस्था संभालते हुए चलेंगे। पदयात्रा अजमेर रोड होते हुए सोडाला 22 गोदाम, रामबाग सर्किल, रिजर्व बैंक बिल्डिंग होते हुए लगभग डेढ़ बजे गणेश जी महाराज मंदिर मोती डूंगरी पहुंचेगी। आरती के बाद झंडा चढ़ाया जाएगा और इसी के साथ यात्रा का समापन होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here