हजादी फाउंडेशन की ओर से 225 स्टूडेंट्स को किया गया सम्मानित

0
228
225 students were honored by Hazadi Foundation
225 students were honored by Hazadi Foundation

जयपुर। कर्बला स्थित हज हाउस में शहजादी फाउंडेशन की इकरा ए शहजादी की ओर से चलाए जा रहे । सिलाई,दीनियत और कंप्यूटर कोर्स के 125 लड़कियों को और 10वीं व 12वीं क्लास में 85 परसेंटेज ज्यादा नंबर लाने वाले बच्चियों को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में जयपुर शहर मुफ्ती जाकिर नोमानी ,राजस्थान हज कमेटी के ओ डॉक्टर मोहम्मद अली खान, वूमेन इंडिया मूवमेंट की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मेहरुन्निसा खान सहित शहर के गए मौजजीज हस्तियों ने प्रोग्राम में शिरकत की।

शहजादी फाउंडेशन के डायरेक्टर फहीमुद्दीन फारूकी ने बताया कि पहले लोगों की सामान देकर और उनके घर-घर जाकर उनकी मदद किया करते थे परंतु इससे लोगों में काम करने की आदत छुटती दिखी इसलिए लोगों को सामान देने से बेहतर है उन्हें इस योग्य बनाया जाए कि वह अपना खुद का परिवार का खर्चा उठाने में सक्षम हो जाए इसलिए शहजादी फाउंडेशन बनाया गया।

शहजादी फाउंडेशन के को डायरेक्टर फरहान फारूकी ने कहा शहजादी फाउंडेशन का यह पहला बैच जिसमें 125 कौम की बेटियों ने सिलाई,कंप्यूटर और दीनियत का कोर्स मुकम्मल किया साथ ही इनमें से पांच जरूरतमंद लड़कियों को सिलाई मशीन और एक लड़की को लैपटॉप भी दिया गया। इसके अलावा 85% से अधिक नंबर लाने वाली बेटियों को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया अमन फारूकी ने आए हुए सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here