श्री गणेश मित्र मंडल संस्था का 22 वां वार्षिक उत्सव

0
220
22nd Annual Celebration of Shri Ganesh Mitra Mandal Sanstha
22nd Annual Celebration of Shri Ganesh Mitra Mandal Sanstha

जयपुर। श्री गणेश मित्र मंडल संस्था के द्वारा 22वा विशाल श्याम भजन संध्या फागोत्सव गलता गेट गोवर्धनपुरी मे मनाया संस्था के अध्यक्ष राजकुमार पलडिया ने बताया कि चंद्रशेखर द्वारा बाबा श्याम की फाल्गुनिया झांकी सजाकर नाना प्रकार की गुलाल बाबा को अर्पित की। छप्पन भोग की झांकी सजाकर अखंड ज्योत प्रज्वलित कर गणेश वंदना के साथ भजन संध्या का शुभारंभ हुआ।

भजन गायक कुमार, गिरिराज, महेश परमार, चंद्रशेखर शर्मा ,कुमार शिवा, सरदार सुरजीत सिंह, हेमलता खंडेलवाल, अनिल पाराशर ने अपनी एक से बढ़कर एक फाल्गुनी भजनों की रचना सुनाकर भक्तों को नाचने पर मजबूर कर दिया। भक्तों ने लखदातार को कई तरह की गुलाल अर्पित कर एक-दूसरे के गुलाल का तिलक लगाकर तिलक होली खेली। कलाकारों ने ढप-चंग और बांसुरी की धुन पर फाल्गुनी भजनों की तान पर श्रद्धालु फागुन की मस्ती में डूबकर भाव विभोर होकर नाचने लगे।

श्रद्धालुओं ने लखदातार के संग जमकर फूलों की होली खेली। भक्तों ने पुष्प और इत्र वर्षा कर माहौल को फाल्गुनी बना दिया। आयोजन में संत महंतो का परम सानिध्य प्राप्त हुआ ज्योत सेवा पंकज महाराज के द्वारा की गई मंडल परिवार के महामंत्री जगदीश सैनी कोषाध्यक्ष राजेंद्र कुमार लोदीका सचिव कैलाश शेरगड़िया यस पाल सिंह आशुतोष गोयल , कन्हैया लाल साहू बाबूलाल जांगिड़, विनोद साहू पदाधिकारीयो ने आयोजन मे पधारी श्याम सेवी संस्थाओं संत महंतो का बाबा श्याम का स्मृति चिन्ह माला दुपट्टा प्रसाद देकर सम्मानित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here