23 वां श्री श्याम -जीण माता वंदना महोत्सव

0
193
23rd Shri Shyam-Jeen Mata Vandana Festival
23rd Shri Shyam-Jeen Mata Vandana Festival

जयपुर। सोडाला श्री श्याम मित्र मंडल सेवा समिति का 23 वा श्री श्याम जीण माता वंदना महोत्सव 21 दिसंबर को सोडाला अंबे मार्केट शिव मंदिर में मनाया जाएगा । समिति के अध्यक्ष अशोक स्वामी ने बताया कि 21 दिसंबर को होने वाले महोत्सव को लेकर समिति के पदाधिकारियों ने मोती डूंगरी गणेश मंदिर में भगवान की पूजा अर्चना कर गणेश निमंत्रण देकर पोस्टर का विमोचन किया । तीन दिवसीय महोत्सव में बाबा श्याम और जीण माता की शोभायात्रा बिंदोरी निकाली गई। 21 दिसंबर को 22 गोदाम सर्किल राम मंदिर से प्रातः भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें विभिन्न झांकियां सम्मिलित होगी।

शाम को बाबा श्याम का भव्य दरबार से जाकर भजन संध्या आयोजित की जाएगी। भजन संध्या में संत महंत दरबार में अपनी हाजिरी लगाएंगे। 22 दिसंबर को शिव मंदिर में श्री श्याम महायज्ञ और श्री श्याम भंडारे का आयोजन होगा। महायज्ञ में देश-प्रदेश की खुशहाली के लिए श्रद्धालु यज्ञ में अपनी आहुतियां लगाएंगे । समापन अवसर पर हजारों की तादाद में भक्त भंडारे में प्रसादी ग्रहण करेंगे । महामंडलेश्वर बालमुकुंद आचार्य महाराज के सानिध्य में श्री श्याम जीण माता वंदना महोत्सव मनाया जाएगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here