23 वां श्री श्याम जीण माता वंदना महोत्सव, सोडाला शिव मंदिर में सजा बाबा श्याम का दरबार

0
193
23rd Shri Shyam Jeen Mata Vandana Festival
23rd Shri Shyam Jeen Mata Vandana Festival

जयपुर। सोडाला श्री श्याम मित्र मंडल सेवा समिति का 23 वा श्री श्याम जीण माता वंदना महोत्सव जमुना डेयरी सोडाला के शिव मंदिर में मनाया। समिति के अध्यक्ष अशोक स्वामी ने बताया कि वार्षिक महोत्सव के तहत 22 गोदाम सर्किल राम मंदिर से प्रातः भव्य विशाल कलश शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें बाबा श्याम की झांकी के अलावा विभिन्न झांकियां शोभा यात्रा में सम्मिलित हुई महिलाएं एक ही गणवेश में कलश यात्रा मे सम्मिलित हुई।

पुरुष बाबा श्याम का निशान लेकर भजन कीर्तन करते बाबा की जयकारे लगाते हुए चल रहे थे । कलश यात्रा आयोजन स्थल पर जाकर संपन्न हुई कलश यात्रा के पश्चात बाबा श्याम और जीण माता का विशेष फूलो से भव्य दरबार सजाकर छप्पन भोग की झांकी सजाई। बाबा श्याम की अखंड ज्योत प्रज्वलित कर गणेश वंदना के साथ भजन संध्या का शुभारंभ हुआ। भजन गायक कुमार गिरिराज गोपाल सेन महेश परमार महेंद्र स्वामी नितेश शर्मा सुनील शर्मा आदित्य छिपा ने बाबा श्याम की एक से एक रचना सुनाकर बाबा श्याम को रिझाया।

कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आनो है
साथी हमारा कौन बनेगा तुम ना सुनोगे तो कौन सुनेगा

भजन संध्या में संत महंतों ने शिरकत की जिनमें हाथोज धाम से बालमुकुंदाचार्य महाराज, सिद्धेश्वर महादेव मंदिर के अवधेश दास महाराज , बंसी वाले की बगीची के अवधेश दास जी महाराज, खाटू श्याम जी के दिग्विजय सिंह चौहान, सियाराम डूंगरी के अयोध्या दास जी महाराज, महंत लक्ष्मी नारायण दास महाराज ने आयोजन में शिरकत की । भक्तों के द्वारा भजन संध्या में इत्र वर्षा पुष्प वर्षा होती रही ।

आज होगा श्री श्याम महायज्ञ भंडारे का आयोजन

22 दिसंबर को शिव मंदिर में श्री श्याम महायज्ञ और श्री श्याम भंडारे का आयोजन होगा महामंडलेश्वर बालमुकुंदाचार्य महाराज के सानिध्य में श्रद्धालु देश और प्रदेश की खुशहाली के लिए यज्ञ में आहुतियां लगाएंगे । समापन अवसर पर हजारों की तादाद में भक्त भंडारे में प्रसादी ग्रहण करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here