सिंधी समाज के 25 जोड़ो का विवाह संपन्न

0
275
24 couples became companions in mass marriage ceremony ​
24 couples became companions in mass marriage ceremony ​

जयपुर। सिंधु वेलफेयर सोसाइटी,जयपुर के तत्वावधान में आदर्श नगर स्थित गीता भवन और खालसा हैरिटेज कॉम्प्लेक्स में रविवार को सिंधी समाज के 25 जोड़ो का सामूहिक विवाह संपन्न हुआ।

अध्यक्ष हरगुण दास नेभनानी ने बताया कि दोपहर 12 बजे पल्लव प्रार्थना के साथ सामूहिक विवाह की रस्मे प्रारंभ हुई। प्रथम पूज्य गणेश जी महाराज और भगवान झूलेलाल जी की आराधना कर नवयुगलों के सुखी जीवन की प्रार्थना की गई,जिसके पश्चात नवग्रह और कलश पूजन किया गया।

शाही लवाजमें के साथ हुई बारात रवाना

महासचिव अशोक टेवानी ने बताया कि दोपहर 1 बजे गीता भवन से बारात रवाना हुई, साईं पुरसनाराम साहिब मंडल के मंडलाध्यक्ष साईं मुकेश साध ने बारात को रवाना किया। हाथी, ऊंट और घोड़े का लवाजमा आगे चल रहे थे। बारात में 25 दूल्हे घोड़ियों पर सवार होकर दुल्हनों को लेने पहुंचे।

इन गणमान्य लोगों ने किया बारात का स्वागत

कार्यक्रम संयोजक तुलसी संगतानी ने बताया कि शहर का प्रमुख जिया बैंड सिंधी संगीत की स्वर लहरियां बिखेरता चल रहा था ।होजमालो की धुन पर बाराती ने खूब नृत्य किया, रवि नैय्यर ,नारायण दास नाज़वानी,गोरधन आसनानी ,प्रमोद नावानी,मनीष खानवानी ,मोहन नानकानी,कन्हैया लाल लखवानी ,हेमंत खटवानी , हीरालाल तोलानी, अमर गुरबाणी ,दिलीप हरदासानी,दीपक दुलानी ,पंकज रायचंदानी सहित कई अन्य बारात में सम्मिलित हुए।बारात बीस दुकान होती गीता भवन पर वापस पहुंची,जहां पर समिति के पदाधिकारियों ने बारात का स्वागत किया।

सिंधी रीति रिवाजों से हुए फेरे संपन्न

उपाध्यक्ष लक्ष्मण टेकचंदानी ने बताया कि दिन में एक बजे गीता भवन में महाराज कन्हैया लाल शर्मा और अन्य विद्वान पंडितों के द्वारा सनातन धर्म पद्धति और सिंधी रीति रिवाजों से फेरे करवाए ,भगवान भुवन भास्कर और अग्नि देवता की साक्षी में 25 नव युगलों ने गृहस्थ जीवन में प्रवेश किया ।अमरापुर के संत श्री मोनू राम जी महाराज ने पखर ओढ़ा कर और भजन गाकर भाग भरी हिअ शादी आहे ,रंग भरी हिअ शादी आहे,सतगुरु जी आशीष इया जी जुग जुग जोड़ी जिंयदीं… आशीर्वाद दिया ।जयपुर,झांसी ,अजमेर ,जोधपुर,उज्जैन ,अहमदाबाद , चन्दौली,थाने ( महाराष्ट्र )वाशिम स्थानों से जोड़ों ने सम्मेलन में भाग लिया। जिसके पश्चात शाम को साढ़े पांच बजे आशीर्वाद समारोह का आयोजन खालसा हेरिटेज कॉम्प्लेक्स में किया गया ।इस अवसर पर एक स्मारिका का विमोचन किया गया। जिसमें दूल्हा दुल्हनों का परिचय और शहर के दानदाताओं के नाम प्रकाशित किए गए। 154 से अधिक उपहार दानदाताओं ने प्रत्येक जोड़े को उपहार दिए। जिसमें स्वर्ण मंगल सूत्र,फ्रिज,अलमारी , बर्तन ,कपड़े सहित घरेलू उपयोग की वस्तुएं शामिल थी ।

उपहार सामग्री

दानदाताओं द्वारा प्राप्त उपहार सामग्री की सूची समारोह स्थल पर एक बड़े फ्लैक्स बोर्ड पर दर्शाई गई ।विवाह की स्मारिका में भी इसका उल्लेख था।सेल्फी बूथ पर सभी बारातियों ने खूब सारी फोटो और वीडियो बनाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here