निशुल्क चिकित्सा एवं जांच शिविर में 253 रोगी हुए लाभान्वित

0
196

जयपुर। मानव एवं समाजसेवा के क्षेत्र में कार्यरत जैन सोश्यल ग्रुप हैरिटेज सिटी, जयपुर द्वारा संगिनी फारम जेएसजी हैरिटेज सिटी एवं श्री दिगम्बर जैन मंदिर प्रबंधकारिणी समिति जवाहर नगर के सहयोग से गुरुवार 15 अगस्त को नि:शुल्क चिकित्सा व जांच शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में 253 लोगो ने फायदा उठाया। इस मौके पर परामर्श, दवाईयां, जांचों सहित सुनने की मशीन नि:शुल्क उपलब्ध करवाई गई। इस अवसर पर सचिव अरुण पाटनी के मुताबिक शिविर के समापन सम्मान समारोह आयोजित किया गया । जिसमें अतिथियों ने ग्रुप की ओर से डाक्टरों एवं सहयोगियो को दुपट्टा पहनाकर, प्रतीक चिन्ह भेट कर सम्मानित किया। शिविर में मच का संचालन सुभाष बज ने किया।

ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष सुभाष बज ने बताया कि जैन सोश्यल ग्रुप्स इन्टरनेशनल फेडरेशन नार्दन रीजन के तत्वावधान में गुरुवार को प्रात साढ़े 9 बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक श्री दिगम्बर जैन मंदिर सैक्टर – 7 जवाहर नगर में आयोजित विशाल मल्टीस्पेशलिटी नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श एवं जांच शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में युवा समाजसेवी एवं फाईनेंशियल फ्रीडम फाइटर संदीप जैन, विशिष्ट अतिथि के रूप में जैन सोश्यल ग्रुप्स इन्टरनेशनल फेडरेशन मुम्बई के पूर्व अध्यक्ष राकेश जैन, राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जैन, प्रदेश महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा एवं जैन सोश्यल ग्रुप्स इन्टरनेशनल फेडरेशन नार्दन रीजन के चैयरमेन इलेक्ट राजीव पाटनी ने अपनी सहभागिता निभाई।

अध्यक्ष नितिन पाटनी ने बताया कि शिविर में नाक कान गला स्पेशलिस्ट डॉ. सुदीप जैन, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ रमेश विजय, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ शारदा विजय, डॉ संगीता जैन, गुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉ नवनीत सक्सेना, उदर रोग विशेषज्ञ डॉ अमित माथुर, ह्दय रोग विशेषज्ञ डॉ दीपेन्द्र भटनागर, प्लास्टिक सर्जरी रोग विशेषज्ञ डॉ राकेश जैन, जनरल फिजिशियन डॉ दीपक चौहान ने अपनी सेवाएं प्रदान की।

कार्यक्रम संयोजक डॉ सुदीप जैन , प्रदीप बज एवं अरविंद पाटनी थे। उन्होंने ने बताया कि शिविर में परामर्श के साथ ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, ईसीजी, ईयर स्क्रीनिंग एवं दवाईयों की नि:शुल्क सुविधा उपलब्ध करवाई गई ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here