‘‘राजस्थान गौरव’’ सम्मान से 28 विभूतियां अलंकृत प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर देना चाहिए

0
39
28 eminent personalities decorated with “Rajasthan Gaurav” award should be given an opportunity to move forward
28 eminent personalities decorated with “Rajasthan Gaurav” award should be given an opportunity to move forward

जयपुर। ‘‘संस्कृति युवा संस्था’’ की ओर से प्रदेश का सबसे प्रतिष्ठित और 30 वर्ष से अनवरत आयोजित हो रहे राजस्थान गौरव सम्मान समारोह अपनी पूर्ण भव्यता के साथ होटल आईटीसी राजपूताना शैरेटन में आयोजित हुआ। जिसमें प्रदेश की 28 लब्ध प्रतिष्ठित प्रतिभाओं को ‘‘राजस्थान गौरव‘‘ के अलंकरण से विभूषित किया गया।

समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने कहा कि प्रदेश की विभूतियों को सम्मानित करना अपने आप में एक अतुलनीय कार्य है और संस्ड्डति युवा संस्था पिछले 30 वर्षो से राजस्थान की विभिन्न प्रतिभाओं को गरिमापूर्ण तरीके से ‘‘राजस्थान गौरव’’ के अलंकरण से विभूषित कर रही है। ये अपने आप में एक अनूठा कार्य है। उन्होने कहा कि हमारी भारतीय संस्कृति को आगे बढाने का दायित्व युवाओं पर है और जिन्हे आज सम्मानित किया गया है ये सब प्रतिभायें राजस्थान का नाम रोशन कर रही है।

इस अवसर पर संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा ने कहा कि व्यक्तित्व का सम्मान समाज का दायित्व हैं और इस प्रकार के आयोजनों में ऐसी प्रतिभाऐं जो प्रदेश में ही नहीं अपितु सम्पूर्ण भारत में राजस्थान का नाम रोशन कर रही हैं वे भी प्रोत्साहित होगी ओर उनके पद चिन्हों पर चलकर युवा पीढी को मार्ग दर्शन मिलेगा।

मिश्रा ने कहा कि राजस्थान की परम्परा में प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने वाली कर्मभूमि रही हैं और राजस्थान गौरव से सम्मानित हो रही प्रतिभाओं ने जो प्रदेश का नाम रोशन किया हैं उससे सम्पूर्ण प्रदेश गौरवान्वित है।

प्रधान संरक्षक एडवोकेट एच.सी. गणेशिया ने संस्कृति द्वारा किये जा रहे कार्यो की भूरी-भूरी प्रंशसा करते हुए कहा कि संस्ड्डति द्वारा देश के युवाओं को भारतीय संस्ड्डति की तरफ पुनः आकर्षित करने के लिए जो प्रयास किये जा रहे हैं वे सराहनीय हैं ओर युवाओं को पाश्चात्य संस्कृति का मोह छोड भारतीय संस्कृति का संवाहक बनना चाहिए।

संस्था की गतिविधियों की सम्पूर्ण जानकारी देते हुये कार्यक्रम संयोजक सौम्यता मिश्रा ने बताया कि संस्था देश की सबसे बडी मैराथन का आयोजन पिछले 15 वर्षो से अनवरत जारी है। जिसमें देश विदेश के धावक भाग लेते है। इसबार की मैराथन में एक लाख 25 हजार धावको ने भाग लिया जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। इसके अतिरिक्त देश विदेश की प्रतिभाओं को लंदन की पार्लियामेंट, फ्रांस की सीनेट और अमेरिका के यूनाइटेड नेशन में संस्कृति युवा संस्था भारत गौरव सम्मान का आयोजन कर रही है। साथ ही नवसंवत्सर का स्वागत, वर्ल्ड हैल्थ फेस्टिवल, नववर्ष की शुरूआत दारू नहीं दूध से करें जैसे अभियान पिछले 30 वर्षो से अनवरत जारी है।

संस्था के संरक्षक गोविन्द पारीक एवं कार्यक्रम संयोजक सुनील खेतपालिया ने जानकारी देतेे हुए कहा कि राजस्थान गौरव सम्मान समारोह समिति ने 30 वर्षो के सभी चयनों में पारदर्शिता अपनाई है। इस अवसर पर राजस्थान गौरव से 28 प्रतिभाआंे को सम्मानित किया गया हैं।

इस अवसर पर राजस्थान फाउंडेशन की चैयरमेन आईएसएस डॉ. मनीषा अरोड़ा, मुम्बई के प्रसि( संगीतकार पùश्री अवार्ड से सम्मानित अली-गनी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के ओएसडी आरपीएस राजीव दत्ता, करौली की महारानी रोहिणी कुमारी, आईपीस दीपक भार्गव, प्रसि( सारंगी वादक पदश्री उस्ताद मोइनुद्दीन खान, प्रमुख न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. दिनेश खंडेलवाल, जयपुर जिला कलेक्टर आईएएस डॉ. जितेन्द्र सोनी, गुजरात इनकम टैक्स के चीफ कमिश्नर सतीश शर्मा, आध्यात्मिक गुरू आचार्य इशान शिवानंद, आरएनटी मेडिकल कॉलेज उदयपुर के डॉ. नरेन्द्र कुमार राठौड़, प्रमुख न्यूरोलॉजिस्ट उदयपुर डॉ अनीश जुक्करवाला, प्रमुख हृदय रोग विशेष ईएचसीसी डॉ. आर.एस. खेदर, वर्धमान ग्रुप के चैयरमेन कमल सेठिया, समाजसेवी डॉ. जिनेन्द्र शास्त्री, आम्रपाली एक्सपोर्ट के सीईओ एवं क्रियेटिव डायरेक्टर तरंग अरोड़ा, एनएवी इंडिया के एमडी सीए अनिल अग्रवाल, राजस्थान के मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार हीरेन जोशी, इवेंट मैनेजर अमित सरीन, राजस्थान पत्रिका के डिप्टी न्यूज एडिटर ललित तिवारी, बिरधीचंद घनश्यामदास ज्वैलर्स के एमडी वैभव अग्रवाल, समाजसेवी हेमन्त जोशी, समाजसेवी अजय पाराशर, प्रमुख दंत चिकित्सक डॉ. निशांत गुप्ता, राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित राजस्थान की एकमात्र महिला सरपंच सविता राठी, ज्वैलर प्रदीप कुमार रॉय, कत्थक नृत्यांगना श्रुति मिश्रा, गौरक्षक हरीश सोनी एवं मिस ऑशियन वर्ल्ड की फर्स्ट रनर-अप पारूल सिंह को स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र एवं दुपटटा देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के प्रारम्भ में दीप प्रज्जवलन राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने किया। संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा, प्रदेश महासचिव सुनील कुमार जैन, प्रदेशाध्यक्ष गौरव धामाणी ने अतिथियों का स्वागत किया। अन्त में संरक्षक गोविन्द पारीक ने अतिथियों को धन्यवाद दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here