वैष्णो देवी सेवा समिति का 28 वां स्थापना दिवस पाटोत्सव

0
135

जयपुर। वैष्णो देवी सेवा समिति राजा पार्क के तत्वाधान में 28वा स्थापना दिवस पाटोत्सव भक्ति भाव के साथ मनाया जा रहा है । वैष्णो देवी सेवा समिति के अध्यक्ष राज भाटिया ने बताया कि 14 जून को ज्योतिष परामर्श शिविर के साथ इसका विधिवत शुभारंभ हुआ आयोजन के तहत आज मां म्यूजिकल ग्रुप के द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया माता का विशेष श्रृंगार कर माता को नवीन चुनरी की पोशाक धारण करवाएगी ।

फूल बंगला झांकी सजाकर हलवे और छोले का भोग लगाया माता के सुहाग की वस्तुएं अर्पित की भजन गायको ने माता की एक-एक रचना सुनाकर भक्तों को नाचने पर मजबूर कर दिया । इस अवसर पर पूरे मंदिर परिसर को विशेष फूलों और लाइटिंग से सजाया गया । भजन संध्या में वैष्णो देवी सेवा समिति के सचिव राजकुमार भाटिया , उपसचिव योगेश खुराना,कोषाध्यक्ष इंद्रजीत शर्मा, उपाध्यक्ष कमल आसुदानी भजन संध्या में मौजूद रहे ।

मुख्य आयोजन 20 जून को माता के पाटोत्सव के मौके पर विशाल माता का जागरण होगा जिसमें मुंबई के भजन गायक सुमित सैनी और जयपुर के धमाल किंग मनीष गर्ग घी वाला भजनों के माध्यम से माता का गुणगान करेंगे इस अवसर पर माता की नो ज्योत के दर्शन भक्त कर सकेंगे माता की महाआरती चांदी की टकसाल काले हनुमान मंदिर के महंत गोपाल दास महाराज के द्वारा की जाएगी । 21 जून को भंडारे के साथ महोत्सव का समापन होगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here