वैष्णो देवी सेवा समिति का 28वां विशाल भगवती जागरण

0
186
28th huge Bhagwati Jagran of Vaishno Devi Seva Samiti
28th huge Bhagwati Jagran of Vaishno Devi Seva Samiti

जयपुर । वैष्णो देवी सेवा समिति के तत्वावधान में राजापार्क पंचवटी सर्किल स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 28 वां विशाल भगवती जागरण शुक्रवार 20 जून को वैष्णो देवी मंदिर , राजापार्क पर आयोजित किया गया ।अध्यक्ष राज भाटिया ने बताया कि इस अवसर पर मुंबई के सुविख्यात गायक सुमित सैनी और जयपुर के धमाल किंग मनीष गर्ग घी वाला ने माता का गुणगान किया। सुमित सैनी ने चलो बुलावा आया है ……, इस बार के मां नवरात्रों में तुम्हें मेरे घर भी आना है……, आज आ गई जगराते वाली रात….., गाकर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया ।

मनीष गर्ग घी वाला ने सावन की बरसे बदरिया मां की भीगी चुनरिया …, मैया का चोला है रंगला ,अम्बे रानी का चोला है रंगला गा कर माता को रिझाया सचिव राजकुमार भाटिया और उपाध्यक्ष कमलेश आसुदानी ने बताया कि कार्यकारिणी के सभी सदस्यों और भक्तों द्वारा माता की महाआरती की गई ।इससे पूर्व माता के नौ स्वरूपों की नौ ज्योतियां प्रज्जवलित की गईं ।माता रानी को दिन में तीन बार विशेष पोशाक राजस्थानी लहंगा ओढ़नी धारण कराई गई ।

उपसचिव योगेश खुराना ने बताया कि हनुमान जी के विग्रह को भी नवीन पोशाक धारण कराई गई । माता रानी का विशेष श्रृंगार कर फूल बंगले की विशेष झांकी सजाई गई , जिसमें गुलाब ,चमेली ,गेंदा ,मोगरा,नौरंगा, हजारा ,रजनीगंधा सहित कई फूल प्रयोग में लाए गए । केवड़े खस के इत्र की सुगंध से मंदिर परिसर महक उठा । माता को छोले ,हलुवे ,सूखे मेवे और फलों का भोग लगाया गया । पंडित मदन मोहन द्वारा महिला भक्तों को माता पर अर्पित की हुई सुहाग सामग्री प्रसाद में दी गई ।

विशिष्ट जनों को माता की चुनरी ओढ़ाई गई । मंदिर को बिजली की झालरों से सजावट की गई । संजय भाटिया, राजकुमार भाटिया जय प्रकाश डंग,नितिन भाटिया,जुगल किशोर भाटिया ,रोहित पाराशर ,हरीश भाटिया आदि पदाधिकारियों ने जागरण में अपनी सेवाएं दीं । कोषाध्यक्ष इंद्रजीत शर्मा ने बताया कि शनिवार 21 जून को माता का विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा जिसमें हजारों श्रद्धालु पंगत प्रसादी ग्रहण करेगे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here