जयपुर । पुलिस मुख्यालय क्राइम ब्रांच की टीम की सूचना पर पाली जिले की रोहट थाना पुलिस ने पणिहारी चौराहे पर एक बाइक सवार तस्कर कृष्णपाल सिंह सिसोदिया (35) निवासी रठाजना जिला प्रतापगढ़ को गिरफ्तार कर बाइक की पेट्रोल टंकी के नीचे बने गुप्त स्थान में छुपा कर रखा 3.053 किलो अफीम का दूध बरामद किया है। जब्त मादक पदार्थ की कीमत करीब 15 लाख रुपए आंकी गई है।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अपराध दिनेश एम एन ने बताया कि टीम को सूचना मिली कि एक व्यक्ति बाईक द्वारा प्रतापगढ़ से जोधपुर की तरफ अवैध मादक पदार्थ लेकर जाता है। इस सूचना को टीम द्वारा विकसित किया जाकर स्थानीय पुलिस थाना रोहट को अवगत कराया गया। पाली जिले की थाना रोहट पुलिस ने क्राइम ब्रांच की सूचना पर पणिहारी चौराहे पर संदिग्ध बाइक को रुकने का इशारा किया तो चालक रोहट कस्बे की और भागने लगा।
जिसका पीछा कर पुलिस ने ओम बन्ना थान सरहद बाण्डाई पर बाइक सवार को रुकवाकर तलाशी ली गई तो बाइक की पेट्रोल की टंकी के नीचे बनाए गए एक गुप्त बॉक्स में मिली पारदर्शी थैली से 3.053 किलोग्राम अफीम का दूध मिला।
बरामद कुल 3.053 किलोग्राम अवैध अफीम का दूध और बाइक जब्त कर एनडीपीएस एक्ट का मुकदमा दर्ज कर आरोपी तस्कर कृष्णपाल सिंह सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसके गांव के मुकेश पाटीदार पुत्र अंबालाल ने उसे अफीम का दूध जोधपुर में सप्लाई देने के लिए भेजा था।
इस सम्पूर्ण कार्यवाही में हैड कांस्टेबल महावीर सिंह व कांस्टेबल गोपीराम की विशेष भूमिका, कांस्टेबल सोहन देव व गंगाराम का विशेष तकनीकी सहयोग रहा। टीम के सदस्य एसआई प्रताप सिंह, एएसआई बनवारी लाल, हैड कांस्टेबल महेश सोमरा, हेमन्त शर्मा, कांस्टेबल जितेन्द्र कुमार, देवेन्द्र सिंह, गोपाल धाबाई व विजय सिंह का सराहनीय योगदान रहा।