3 किलो 223 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम जब्त

0
179
3 kg 223 grams of illegal drug opium seized
3 kg 223 grams of illegal drug opium seized

जयपुर/कोटा। केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) राजस्थान ने चित्तौड़गढ़ जिले के बिजयपुर थाना क्षेत्र के मायरा गांव में स्थित एक घर पर छापेमारी करते हुए 3 किलो 223 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम जब्त की है। टीम मामले की जांच पडताल में जुटी है।

केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) राजस्थान के उप नारकोटिक्स आयुक्त कोटा (राज.) नरेश बुन्देल ने बताया की केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) कोटा सेल और चित्तौड़गढ़ सेल के अधिकारियों ने बिजयपुर थाना क्षेत्र के मायरा गांव में अवैध अफीम छुपाए जाने की गुप्त सूचना मिलने पर संदिग्ध मकान की तलाशी ली गई। जहां टीम को अवैध अफीम को भूरे रंग के टेप से पॉलीथिन बैग में लपेट करं छत पर स्थित पानी की टंकी की कुंडी में लटका कर छुपा मिला।

जिसे टीम ने बरामद अवैध अफीम को एनडीपीएस अधिनियम 1985 के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत जब्त किया। उन्होंने बताया की केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ इसी तरह की कठोर कार्यवाही जारी रहेगी। ताकि राज्य में नशीले पदार्थों के अवैध व्यापार पर अंकुश लगाया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here