जयपुर। करणी विहार थाना इलाके में एक तेज रफ्तार बस ने सड़क किनारे खड़ी एक तीन साल की बालिका को कुचल दिया। हादसे में बालिका की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक बस लेकर भाग निकला। पुलिस इस मामले में घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। हादसे की जांच दुर्घटना थाना पश्चिम कर रही है।
पुलिस के अनुसार विकास नगर सी निवासी 3 वर्षीय पूर्विका त्यागी पुत्री विष्णु प्रसाद अपनी मां के साथ शनिवार दोपहर भाई को लेने स्कूल आई थी। मां बच्चे को लेने स्कूल की तरफ चली गई और पूर्विका सड़क किनारे खड़ी थी। इसी दौरान एक तेज रफ्तार बस ने बालिका को टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक बस लेकर भाग निकला। हादसा देखकर स्थानीय लोगों ने बालिका को अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। हादसा देखकर बालिका की मां बेसुध होकर गिर गई। स्थानीय लोगों ने मां और बालिका को अस्पताल पहुंचाया।
जांच अधिकारी छोटू सिंह ने बताया कि हिट एण्ड रन मामले में फरार बस और उसके चालक की तलाश की जा रही है। बालिका अपने मां के साथ स्कूल में भाई को लेने आई थी। हादसा स्कूल की छुट्टी होने के दौरान का है। बालिका सड़क किनारे खड़ी थी और मां दूसरी तरफ बेटे को लेने गई थी । स्कूल बालिका के घर से कुछ ही दूरी पर है।