फ्लैट से 30 किलो चांदी और 8 लाख रुपए चोरी

0
153
Theft in SDM's Sune house
Theft in SDM's Sune house

जयपुर। ज्योति नगर थाना इलाके में एक फ्लैट से 30 किलो चांदी और 8 लाख रुपए चोरी होने का मामला सामने आया है। इस वारदात को बदमाशों ने डुप्लीकेट चाबी से फ्लैट का लॉक खोलकर अंजाम दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि सिविल लाइन निवासी रणवीर सिंह (69) ने मामला दर्ज करवाया कि ज्योति नगर इलाके में स्थित अकुंर अपार्टमेंट की फर्स्ट फ्लोर पर उनका फ्लैट है। नवंबर 2023 में दीपावली के आस-पास फ्लैट की सफाई करवाई थी। स्टील अलमारी के लॉक नहीं खुलने पर मिस्त्री जाकिर कुरैशी और आदिल निवासी हसनपुरा को फ्लैट पर बुलाया था। अलमारी के लॉक खराब होने की बताने पर नए लॉक मंगवा कर लगवाए।

लॉक लगाते समय अलमारी में रखा करीब 8 लाख कैश और 30 किलो चांदी बाहर निकाला था। लॉक लगने के बाद आदिल के सामने ही चांदी और कैश को अलमारी में रखा था। अलमारी लॉक कर आदिल दो चाबी देकर वहां से चला गया। करीब एक महीने बाद वापस आकर संभालने पर अलमारी का लॉक नहीं खुला। काफी कोशिश के बाद भी लॉक नहीं खुलने पर चाबी बनवाने के लिए हसनपुरा निवासी राजेन्द्र को बुलाया।

लॉक नहीं खोल पाने पर राजेन्द्र को कहकर तुड़वा दिए। अलमारी खोलकर देखने पर उसमें रखे करीब 30 किलो चांदी और 8 लाख कैश गायब मिले। इस पर 25 जनवरी को ज्योति नगर थाना पुलिस को शिकायत दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़ित को शक है कि आदिल ने ही इस वारदात को अंजाम दिया है। उसने डुप्लीकेट चाबी से फ्लैट खोलकर अलमारी से चांदी और नकदी चोरी की है। 25 जनवरी को शिकायत देने के बाद भी पुलिस ने 14 अप्रैल को मामला दर्ज किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here