जयपुर। विद्यार्थियों में भारतीय संस्कारों के बीजारोपण के लिए शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में शुक्रवार को पूरे प्रदेश में एक साथ एक ही समय भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया गया। राजस्थान में करीब चार लाख और जयपुर जिले में 30 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा जयपुर जिला संयोजक नवरत्न पुरी गोस्वामी ने बताया कि जयपुर जिले के 200 विद्यालयों के लगभग 30 हजार बच्चों ने परीक्षा में भाग लिया। परीक्षा संयोजक गौरी शंकर कुमावत ने बताया कि परीक्षा तीन श्रेणियों में हुईं।
विद्यार्थियों को वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे गए। आंसर शीट किरण पथ मानसरोवर स्थित श्री वेदमाता गायत्री वेदना निवारण केन्द्र में शनिवार को एकत्र की जाएगी। आंसर शीट की जांच करने के बाद परीक्षा परिणाम जारी किया जाएगा। विद्यालय से लेकर प्रदेश स्तर का परीक्षा परिणाम जारी किया जाएगा। मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान किया जाएगा।




















