श्री श्याम मित्र परिवार सेवा समिति का 31वां वार्षिकोत्सव संपन्न

0
306
31st annual function of Shri Shyam Mitra Parivar Seva Samiti concluded
31st annual function of Shri Shyam Mitra Parivar Seva Samiti concluded

जयपुर। श्री श्याम मित्र परिवार सेवा समिति, मुरलीपुरा स्कीम का 31वां वार्षिकोत्सव बुधवार को मुरलीपुरा सर्किल पर श्याम भजन संध्या के साथ मनाया गया। श्री श्याम मित्र परिवार सेवा समिति , मुरलीपुरा स्कीम के अध्यक्ष कैलाश जांगिड़ ने श्याम भक्तों के साथ अखंड ज्योति प्रज्जवलित कर श्याम भजन संध्या का शुभारंभ किया गया। फूलों से सजे दरबार में पुष्प और इत्र वर्षा के बीच रजनी राजस्थानी, मनोज शर्मा, अजय शर्मा, महेश परमार सहित अन्य भजन गायक श्याम प्रभु का भजनों से गुणगान किया।

गणेश वंदना के साथ शुरू हुई भजन संध्या में भजन गायकों ने मेरे शीश के दानी का सारे जग में डंका बाजे…, साथी हमारा कौन बनेगा, तुम ना सुनोगे तो कौन सुनेगा…, कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आणो है… जैसे भजन गाकर बाबा श्याम को रिझाया। इस मौके पर अनेक गणमान्य लोगों ने श्याम प्रभु के दरबार में हाजिरी लगाई। श्री श्याम मित्र परिवार सेवा समिति, मुरलीपुरा स्कीम की ओर से दुपट्टा पहनाकर और स्मृति चिह्न भेंट कर सभी का सम्मान किया गया।

इससे पूर्व प्रतापनगर विस्तार स्थित माताजी के मंदिर से गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। बड़ी संख्या में महिलाएं सिर पर कलश लेकर मंगल गीत गाती चल रही थीं। श्याम प्रभु के रथ के साथ निकली कलश यात्रा में श्रद्धालु हाथ में ध्वज थामे खाटूनरेश के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। जगह-जगह पुष्प वर्षा कर कलशयात्रा का स्वागत किया गया। विभिन्न मार्गों से होते हुए कलशयात्रा मुरलीपुरा सर्किल पहुंची। यहां श्याम प्रभु की महाआरती हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here