फूड फोटोग्राफी एग्जीबिशन में डिस्प्ले होंगी 180 से ज्यादा फोटोग्राफर्स की 330 तस्वीरें

0
548
330 photos of more than 180 photographers will be displayed in the food photography exhibition.
330 photos of more than 180 photographers will be displayed in the food photography exhibition.

जयपुर।राजस्थान फोटो फेस्टिवल के तहत जयपुर में फूड फोटोग्राफी एग्जिबिशन पर 10 और 11 फरवरी तक 2 दिवसीय आयोजन जवाहर कला केंद्र में किया जा रहा है। यह जयपुर का सबसे बड़ा फूड फोटोग्राफी का आयोजन होगा, जिसमें की 180 से अधिक ब्लॉगर और फोटोग्राफर भाग लेंगे। 330 से अधिक तस्वीरे डिस्प्ले होगी।

इसमें राजस्थान और देश विदेश से भी फोटोग्राफर भाग ले रहे ही।और इसमें राजस्थान के जाने-माने हस्तियां भी सम्मिलित होंगे, आयोजनकर्ता होटल ग्रैंड सफारी की तरफ से एग्जीबिशन में इसमें फूड जैसे राजस्थानी , इंडियन, साउथ ,चाइनीज, फ्रूट और कॉफी की तस्वीरें प्रदर्शित करेंगे, जिसे लोग देख सकेंगे।

एग्जीबिशन में भारत के खूबसूरत फूड की तस्वीरें देखने को मिलेगी,यह ऐसा मंच हे जहां सभी फोटोग्राफरों और ब्लॉगर को एक साथ लाया गया, जिसमे इनकी ओर से खिंची गई तस्वीरों को लोग देख सकेंगे।एग्जीबिशन में फोटोग्राफी से संबंधित कई सेशन भीं रखे हे जिसमे सभी फोटोग्राफर भाग ले सकते हे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here