33वाँ वार्षिक महोत्सव एवं विशाल भजन रस गंगा का आगाज आज से

0
164
33rd Annual Festival and the grand Bhajan Ras Ganga begins today
33rd Annual Festival and the grand Bhajan Ras Ganga begins today

जयपुर। राजधानी जयपुर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री श्याम भजन संध्या परिवार सेवा समिति (रजि.) जयपुर 33वाँ वार्षिक महोत्सव एवं विशाल भजन रस गंगा 19,20 व 21 सितंबर को खंडेलवाल कॉलेज शास्त्री नगर जयपुर प्रांगण में धूमधाम से मनाने जा रही है।

बाबा के भक्तों द्वारा बाबा की पहली ज्योत 15 अगस्त 1992 को जगाई गई थी, तब से आज तक बाबा की पावन ज्योत प्रत्येक शनिवार को बाबा के किसी भी इच्छुक भक्त के निवास पर निरंतर जगाई जा रही है। जिसमें बाबा का अनुपम श्रंगार वह स्थानीय भजन प्रवाहको द्वारा सत्संग भी निरंतर किया जा रहा है। संस्था के संस्थापक सदस्य शंकर नाटाणी व राजू महरवाल ने बताया कि एक कमरे से शुरू हुई है यह संस्था श्याम जगत की अग्रणी संस्थानों में में अपनी एक विशेष पहचान बन चुकी है।


संस्था के महामंत्री शंकर झालानी ने बताया कि संस्था द्वारा देश के लगभग सभी प्रमुख तीर्थ स्थलों के अतिरिक्त विदेशो में भी बाबा का भव्य श्रृंगार व ज्योत जगा कर बाबा का गुणगान किया गया है। बाबा के इस भव्य वार्षिक उत्सव के प्रथम दिन 19 सितंबर 2025 को भव्य कलश यात्रा व 20,21 सितंबर 2025 को विराट भजन रस गंगा का आयोजन होगा। कलश यात्रा संयोजक कैलाश गुप्ता अशोक गुप्ता गिर्राज गुप्ता व अनुज गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार को विशाल कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा।

कलश यात्रा भव्य लवाजमें व फूलों से श्रृंगारित बाबा के रथ व अन्य झांकियां के साथ श्री राधा दामोदर जी के मंदिर पीतल फैक्ट्री से रवाना होकर खंडेलवाल कॉलेज शास्त्री नगर पहुंचेगी। इस कलश यात्रा में लगभग 2500 महिलाएं समान गणवेश में सिर पर कलश लिए बाबा का गुणगान व मंगल गीत गाते हुए चले चलेगी। उपस्थित भक्त समुदाय बाबा शाम का साज बाज के साथ कीर्तन करते हुए चलेंगे।

कार्यक्रम संरक्षक चन्दप्रकाश राणा व मनोज मुरारका दुर्गेश योगेश खंडेलवाल ने बताया कि कलश यात्रा का शुभारंभ भक्त शिरोमणि मैयाजी आनंदी देवी सारडा व श्रद्धेय महंत गोपाल दास महाराज काले हनुमान जी चांदी की टकसाल जयपुर के कर कमलों से बाबा की पावन आरती के पश्चात होगा।

ललित प्रसाद दुर्गेश व योगेश खंडेलवाल ने बताया कि कलश यात्रा में बाबा के आगे हाथी घोड़े ऊंट व विशाल लवाजमा के साथ तीन बैंड मंगल ध्वनि बजाते हुए कलश यात्रा की शोभा बढ़ाएंगे।यात्रा में गणेश जी, हनुमान जी व बाबा का मुख्य रथ कलश यात्रा का मुख्य आकर्षण होगा । बाबा श्याम सरकार के रथ को संस्था के सदस्य अंकित गुप्ता की देखरेख में कोलकाता से आये हुए कारीगरों द्वारा देश विदेश से मंगाए गए फूलों से बहुत ही सुन्दर सजाया जावेगा।

संस्था के संरक्षक रामबाबू कायथवाल एवं कार्यकारी अध्यक्ष श्री एस के शुक्ला ने बताया कि कलश यात्रा की स्वागत के लिए यात्रा मार्ग में 21 स्वागत गेट बनाए गये है जहां विशिष्ठ गणमान्य जनों, श्याम प्रेमियो व श्याम सेवी सस्थाओ द्वारा बाबा की आरती कर कलश यात्रा का स्वागत किया जाएगा।
संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष कैलाश बड़ाया ने बताया कि कलश यात्रा में जयपुर के सभी समुदायों, अधिकारियों, राजनेताओ व सामाजिक संस्थाओं द्वारा आरती उतारी जाएगी और बाबा का स्वागत किया जाएगा।
संस्था के अध्यक्ष सुरेश पाटोदिया ने बताया कि मयूर काम्प्लेक्स के सामने कलश यात्रा के स्वागत के लिए एक विशाल मंच बनाया जाएगा। जिस पर सर्व संप्रदाय व समाजों के गणमान्य जनों के अतिरिक्त प्रमुख राजनेताओं अधिकारियों व्यापारियों व सामान्य भक्तजनों की उपस्थिति रहेगी।

इस विशाल मंच से कलश यात्रा पर फूलों की वर्षा होगी व लगभग एक किलोमीटर लंबी सड़क पर फूल बिछायें जाएंगे व उपस्थित समुदाय द्वारा 251 दीप जलाकर बाबा श्याम की आरती की जाएगी। सदैव की भर्ती इस वर्ष भी ये दृश्य श्याम भक्तों व उपस्थित जन-समुदाय के लिए अनूठा व एतिहासिक होगा।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष कन्हैयालाल अग्रवाल व कोषाध्यक्ष हरिशंकर केदावत ने बताया कि रात्री 9 बजे कलश यात्रा खंडेलवाल कॉलेज पहुंचेगी जहां बाबा शाम की भव्य आरती होगी व कलशो को श्याम ज्योत के समक्ष रखा जाएगा। इस अनूठी विशाल कलश यात्रा से पूरी छोटी काशी श्याम मय में नजर आएंगी।

वार्षिक उत्सव के संयोजक हरी किशन सुनीता टोडवाल ने बताया कि 20 और 21 सितंबर 2025 को विशाल भजनामृत महोत्सव का आयोजन होगा। इस महोत्सव की सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई है भक्तों के बैठने के लिए 150 फीट 150 फीट का विशाल डोम और चारों तरफ टैंट कि व्यवस्था कि गई हैं।

संस्था के ओ पी बड़ाया ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबा के श्रृंगार हेतु कोलकाता से कारीगर 15 दिन पूर्व से ही श्रृंगार की तैयारी में लगे हुए। श्याम भक्त इस बार बाबा के बहुत सुंदर अनुपम व नवीन दरबार के दर्शन कर पाएंगे जो बाबा केदारनाथ की थीम पर होगा।

कार्यक्रम सह संयोजक लक्ष्मी नारायण शर्मा व चैनसुख झालानी ने बताया श्याम दरबार में 20 सितंबर को शाम 7 बजे से विराट श्याम भजन रस गंगा आरंभ होगी जो 22 सितंबर को सुबह 6 बजे तक लगातार चलेगी। कार्यक्रम सह संयोजक गोकुल महेश्वरी, कन्हैया लाल अग्रवाल, वीरेंद्र गुप्ता,लक्ष्मीनारायण शर्मा, नीतीश शर्मा के अनुसार भजन रस गंगा में देश के ख्याति प्राप्त व जाने माने भजन प्रवाहक श्रीयुत संजू शर्मा, सौरभ शर्मा, मुकेश बागड़ा, सीमा मिश्रा, रश्मि शर्मा विकास रूईया सतीश देहरा, गोबिन्द धामाणी, संतोष व्यास, प्रवेश शर्मा, पन्ना गिल, मनोज शर्मा, विकास झा आयुष सोमानी, अभिषेक नामा, निशा गोविंद शर्मा, सुनील शर्मा लक्ष्मीकांत खंडेलवाल, अमित नामा अविनाश शर्मा, अजय शर्मा, महेश परमार, राज राठौड़, मनोज शर्मा शनि चक्रधारी, आदित्य छीपा, सागर शर्मा, शंकर नाटाणी, राजू महरवाल हेमंत मखीजा, योगेश पाराशर मानपंडित शंकर नाटाणी आशुतोष शर्मा लोकेश शर्मा अपनी मधुर मधुर वाणी से भजनों की प्रस्तुतियां देंगे।

स्वागत अध्यक्ष महेंद्र हल्दिया अतुल खंडेलवाल सत्यनारायण गुप्ता रवि केदावत मुरारी चुड़ीवाल, सौरभ अग्रवाल, मुरारी अग्रवाल, मनोज कूलवाल, महेश कुमार बाधवानी नंदकिशोर राजन शर्मा महेंद्र खंडेलवाल हनुमान सहाय खंडेलवाल दिलीप बैद कैलाश खंडेलवाल विजेंद्र सिंह जी राजेश सिंगला धीरज नाटाणी बन्नाराम चौधरी अंकित विजयवर्गीय नरेश आदेश, आशीष गुप्ता ने बताया कि पावन ज्योत व 56 भोग के अनुपम दर्शन श्रद्धालु कर सकेंगे

संस्था के संरक्षक रामबाबू झालानी ने बताया कि समस्त कार्यक्रम साधना टीवी, यूट्यूब चैनल व भजन संध्या परिवार की वेबसाइट के माध्यम से देश-विदेश के सभी भक्त जो किसी कारणवश उत्सव में नहीं आ पा रहे हैं वे लाइव जुडकर बाबा के इस कार्यक्रम के भागीदार बन सकेंगे। कार्यक्रम में पधारे हुए सभी विशिष्टजनो श्याम संस्थाओं के प्रतिनिधियों व बाहर से पधारे विभिन्न मठों के मठाधीशों, संतों महंतों व श्याम प्रेमियों का स्वागत संस्था अध्यक्ष के द्वारा स्वागत किया जाएगा। संस्था के प्रवक्ता सतीश शर्मा ने बताया कि पूरे कार्यक्रम में श्याम भक्तों के लिए सुरक्षा, चिकित्सा, चाय पानी के अतिरिक्त बाबा के दरबार में दर्शन व पंडाल में बैठने की व्यवस्थित व सुंदर व्यवस्था की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here