दक्षिणी मुखी श्री विजय वीर हनुमान मंदिर में मनाया 33 वां पाटोत्सव

0
146
33rd Patotsav celebrated in Dakshin Mukhi Sri Vijay Veer Hanuman Temple
33rd Patotsav celebrated in Dakshin Mukhi Sri Vijay Veer Hanuman Temple

जयपुर। जयपुर छोटी काशी में स्थित दक्षिणी मुखी श्री विजय वीर हनुमान मंदिर पानी की टंकी तेलीपाडा व्यास कॉलोनी शास्त्री नगर जयपुर में का चौला चढा कर और माला फूल चढ़ाकर मन्दिर में 33 वां पाटोत्सव मनाया गया। जिसमें कई बड़े साधु -संत महात्मा लोग पाटव उत्सव में पधारे।

इस पाटव उत्सव में सन्त महंतों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। जिसमें मण्डल अध्यक्ष शियाराम दास एवम गलता गेट से पंचमुखी हनुमान सें पहलवानऔर शनि धाम से गंगा पोल राजाराम महाराज, जामडोली से धर्मदास महाराज, सीकर हाऊस से प्रेम दास महाराज, लक्ष्म डुगरी से रामरस दास त्यागी, ट्रॉसपोर्ट नगर सुरंग वालें बालाजी से भरत दास महाराज एव मनोहर एस त्यागी और हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य, डिप्टी मैयर कुसम यादव आदि पधारें। साथ में ही सभी भक्त गण और साधु संतों ने पंगत प्रसादी की और पाठव उत्सव का आनंद प्राप्त किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here