जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला की शुरुआत 18 अक्टूबर से शुरू होकर मुख्य समारोह 24 अक्टूबर को होगा। क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा एवं महासचिव मुकेश चौधरी ने बताया कि 34वें स्थापना दिवस का शुभारम्भ 18 अक्टूबर को सायं 6.30बजे लाइट डेकोरेशन स्विच ऑन के साथ किया जाएगा।
इस अवसर पर फोटो जर्नलिस्ट की ओर से फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। 23 अक्टूबर को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा वहीं 24 अक्टूबर को मुख्य सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। जिसमें वरिष्ठ एवं युवा पत्रकारों को सम्मानित किया जाएगा। समारोह में पिंकसिटी प्रेस क्लब के सदस्य एवं उनके परिजन भाग लेंगे।