जयपुर। हरिनाम संकीर्तन परिवार एवं डी.डी. ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में तीन वर्ष तक चलने वाली अष्टोत्तरशत (108) श्री हनुमंत चरित्र कथाओं की श्रृंखला के अंतर्गत 36वीं श्री हनुमंत कथा का आयोजन अजमेर रोड पुरानी चुंगी के प्रेमनगर स्थित शिव शक्ति मंदिर में किया गया।
इस तीन दिवसीय अध्यात्मिक आयोजन में प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक व्यासपीठ से अकिंचन महाराज ने भक्ति भाव से ओतप्रोत श्री हनुमत चरित्र का भावपूर्ण श्रवण कराया। कथा के माध्यम से हनुमान जी की भक्ति, सेवा, निष्ठा और परम समर्पण भाव को श्रोताओं के हृदय तक पहुंचाया गया।
कार्यक्रम के दौरान सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का विशाल आयोजन भी संपन्न हुआ। इस कथा श्रृंखला का आयोजन डी.डी. ग्रुप के निदेशक ओमप्रकाश शर्मा एवं उपनिदेशक सरिता दाधीच के संकल्प और सहयोग से किया जा रहा है।
आयोजन के संयोजक हरिनाम संकीर्तन परिवार के कृष्ण स्वरूप बूब रहे। जिनके निर्देशन में समस्त व्यवस्था सुचारु रूप से संपन्न हुई।कथा समापन पर श्रद्धालुओं ने अगली कथाओं के आयोजन में सहभागिता का संकल्प लेते हुए आयोजकों का आभार व्यक्त किया।