फेरी लगाकर सामान बेचने वाले 37 संदिग्ध लोग गिरफ्तार

0
87
37 suspected hawkers arrested for selling goods
37 suspected hawkers arrested for selling goods

जयपुर। करधनी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फेरी लगाकर सामान बेचने वाले 37 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से 13 चौपहिया वाहन भी जब्त किए गए है। पुलिस उपायुक्त जयपुर( पश्चिम )हनुमान प्रसाद ने बताया कि करधनी थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना इलाके के लालचंदपुरा निवारू रोड स्थित सियाराम मैरिज गार्डन में कुछ संदिग्ध लोग आये हुए है।

जो राजस्थान के बाहर के है और यह लोग गांवो एवं कहानियों में जाकर जय श्री श्याम मार्केटिंग एण्ड सेल्स” नाम की कंपनी का महंगी कीमत के सामान का कूपन देकर कूपन को स्क्रेच करवाकर सस्ता प्रोडक्ट देकर आम जनता को आर्थिक नुकसान पहुंचाने के लिए रूके हुये है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची ।जहां पुलिस को देखकर संदिग्ध लोग अपनी मौजूदगी छुपाते हुए भागने का प्रयास किया।

जिनको जाब्ते की मदद से रोक कर कार्रवाई करते हुए उमेश सिंह,गोविंद बंजारा, मानसिंह, भरतलाल मीणा,देवेन्द्र सिंह,नरेश सिंह,जितेन्द्र सिंह,चंद्र सिंह,मनीष कुमार,कपिल कुमार,धन्नी राम, रितेश कुमार, दिलीप सिंह,विकास सिंह, सचिन नायक,अनिरुद्ध, लोकेश, विनय सिंह,अनिल ,मनीष सिंह,मनोज,अनेश,करण सिंह,रोहित,देवकिशन, विपिन कुमार, लवकुश, जितू,ग्रिजेश,सौरभ नायक, स्वतंत्र देव सिंह,अमन सिंह,सलदेव नायक,दीपक सिंह,गौरव सिंह और अजय को गिरफ्तार किया है।

सभी आरोपित उत्तर प्रदेश के रहने वाले है। इन लोगों से पूछताछ करने पर सामने आया कि वह गांवो और कॉलोनियों में जाकर जय श्री श्याम मार्केटिंग एण्ड सेल्स” नाम की कंपनी का महंगी कीमत का एक कूपन देकर कूपन को स्क्रेच करवाकर सस्ता प्रोडक्ट देकर आम जनता के साथ आर्थिक नुकसान पहुंचा कर संज्ञेय अपराध कारित करने की योजना थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here