जयपुर। बजाज नगर थाना इलाके में एक प्राइवेट अस्पताल के केबिन की दराज में से साढ़े चार लाख रुपए चोरी होने का मामला सामने आया है। अस्पताल के मालिक ने कर्मचारी पर शक जाहिर मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार सूर्य नगर तिलक नगर निवासी योगेश विजय ने मामला दर्ज करवाया कि उसका टोंक रोड पर अस्पताल है। उसके अस्पताल में रिजवान काम करता है। अस्पताल के केबिन में रखी टेबल की दराज से किसी ने साढ़े चार लाख रुपए पार कर लिए। हमें शक है कि रिजवान ने ही ये रुपए चुराए है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों फुटेज खंगाल रही है।
एक दर्जन बदमाशों ने की युवक से मारपीट, कार के डेश बोर्ड से नकदी पार
शिप्रापथ थाना इलाके में एक दर्जन बदमाशों ने कार सवार एक युवक को रोका और मारपीट कर उसके हाथ से सोने की अंगूठी छीन ली। बदमाशों ने कार में तोड़फोड़ कर डेश बोर्ड में रखे 15 से 20 हजार रुपए ले गए।
पुलिस के अनुसार बाढ़ देवरी सेक्टर-7 मानसरोवर निवासी कमल प्रकाश वर्मा ने मामला दर्ज करवाया कि उसका बेटा अनिल बाजार जा रहा था तेजाजी महाराज मंदिर के पास 10-12 युवकों ने उसे रोका और उसके हाथ सोने की अंगूठी छीन ली। बदमाशों ने उसके बेटे से मारपीट की और कार में जमकर तोड़फोड़ कर डाली।बदमाशों ने कार के डेश बोर्ड में रखे 15 से 20 हजार रुपए भी ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना 27 नवम्बर की है।