4 संघों के 21 दिगम्बर जैन संतों का हुआ महामिलन

0
229
4 A grand meeting of 21 Digambar Jain saints of the Sangh took place
4 A grand meeting of 21 Digambar Jain saints of the Sangh took place

जयपुर। चित्रकूट के घाट पर भई संतन की भीड़, सुंदर सागर चंदन घिसे तिलक करे महावीर वाली कहावत रविवार को सांगानेर थाना सर्किल के चित्रकूट कॉलोनी दिगम्बर जैन मन्दिर में चरितार्थ हुई जब आचार्य सुंदर सागर महाराज ससंघ के साथ चार संघों के 21 मुनि महाराजो व आर्यिका माताजी का भव्य जुलूस के साथ मंगल प्रवेश हुआ।

आचार्य श्री ससंघ का प्रातः 7 बजे हल्दीघाटी चौराहे से भव्य मंगल प्रवेश जुलूस रवाना हुआ, जो टोंक रोड, पिंजरापोल गौशाला होकर चौधरी पेट्रोल पंप के सामने पहुचा। जहां पर जयपुर में पहले से ही प्रवासरत मुनि अरह सागर, मुनि आदित्य सागर ससंघ एवं आर्यिका नन्दीश्वर माताजी ने आचार्य सुन्दर सागर महाराज ससंघ की भव्य अगवानी की।

बनाए गए मंच पर 4 दिगम्बर जैन संघों के 21 साधु संतों का मिलन देखकर श्रद्धालु भावुक हो उठे और खुशी प्रदर्शन के आसमान को जयकारों से गुंजायमान कर दिया। गुलाब के पुष्प बरसाकर इस मिलन दृश्य को और मनमोहक बना दिया। इस तरह का मिलन दिगम्बर जैन समाज चित्रकूट, श्री दिगम्बर जैन मुनि संघ कमेटी एवं हुमड समाज द्वारा बनाए गए तीन मंचों पर हुआ।

राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के प्रदेश महामंत्री विनोद जैन कोखावदा ने बताया कि जुलूस में हाथी, घोड़ा, ऊँट, बघ्घियों सहित अन्य लवाजमा के साथ जैन अनुयायी भगवान महावीर के जयकारे लगाते हुए नाचते गाते साथ साथ चले । अलग अलग मंदिरों की महिला मण्डलों की सदस्याओं ने अपनी रंग बिरंगी वेशभूषा में जैन भजनों पर डांडिया, राजस्थानी लोक नृत्य एवं भक्ति नृत्य करते हुए माहौल को खुशनुमा बना दिया।

मार्ग में प्रतापनगर सैक्टर 8,सैक्टर 5,सैक्टर 3,श्योपुर आदि जैन समाजों ने पाद पक्षालन एवं मंगल आरती की। मंगल प्रवेश जुलूस मिया बजाज की गली होकर कंवर का बाग पहुचा। जहां विशाल पाण्डाल में धर्म सभा का आयोजन हुआ। इससे पूर्व अष्ट द्रव्य से पूर्वाचायों का अर्घ्य चढाया गया।

ये गणमान्य लोग आयोजन में रहे उपस्थित

कोषाध्यक्ष महेन्द्र सोगानी ने बताया कि धर्म सभा में राजस्थान जैन युवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष एवं राजस्थान जैन सभा जयपुर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप जैन, राजस्थान जैन सभा जयपुर के उपाध्यक्ष एवं राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के प्रदेश महामंत्री विनोद जैन ‘कोटखावदा’, श्री दिगम्बर जैन मुनि संघ कमेटी के अध्यक्ष देव प्रकाश खण्डाका,मुनि भक्त चिन्ता मणि बज,नगर निगम हैरिटेज सिटी पार्षद पारस पाटनी, नगर निगम ग्रेटर में मनोनीत सदस्य चेतन जैन निमोडिया, दीपक चिराग बोहरा, जिनेन्द्र जैन जीतू, मनीष सोगानी, सुरेन्द्र सोगानी, राजेश अजमेरा, जिनेश जैन सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here