जयपुर। मालपुरा गेट थाना इलाके में ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत हालत में शव मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है पुलिस मृतक की पहचान के प्रयास कर रही है।
पुलिस ने बताया कि कालाबड की फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर युवक का शव पड़ा मिला है। क्षत-विक्षत हालत में होने के कारण मृतक की पहचान नहीं हो सकी। ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत हालत में युवक का शव पड़े देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके से सबूत जुटाने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए शव को एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया।
पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र चालीस साल की है। पुलिस प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया है कि वह रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। पुलिस मृतक की पहचान के साथ ही परिजनों की तलाश कर रही है।