जयपुर। शिवदासपुरा थाना इलाके में मदद के बहाने एटीएम कार्ड बदलकर युवक के खाते से 42 हजार रुपए निकाल लिए गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार पदमपुरा रोड निवासी सतीश कुमार ने मामला दर्ज करवाया कि वह गोनेर स्थित पीएनबी बैंक एटीएम पर गया था वहां पर पहले से एक युवक खड़ा था। उसने एटीएम से रुपए निकालने का प्रयास किया तो मशीन में एरर आ रहा था।
इस पर युवक ने मदद करने की बात कहीं। युवक ने मदद के बहाने उसका एटीएम कार्ड बदल लिया और फिर उसके एटीएम कार्ड से सीतापुरा स्थित जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के पास स्थित एटीएम से 42 हजार रुपए निकाल लिए। घटना का पता उसे मोबाइल पर बैंक से मैसेज आने पर लगा। इस पर पीड़ित बैंक पहुंचा और एटीएम बंद करवाने के बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों एटीएम पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है।