July 1, 2025, 1:23 pm
spot_imgspot_img

एरिया डोमिनेन्स अभियान: हत्या,लूट,डकैती जैसे जघन्य अपराधों में वांछित 18 बदमाश सहित 437 अपराधी दबोचे

जयपुर। उदयपुर पुलिस ने रविवार अलसुबह एक विशाल और सुनियोजित अभियान चलाकर अपराध जगत में हड़कंप मचा दिया। वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी और एरिया डोमिनेन्स के लिए चलाए इस विशेष अभियान के तहत सैकड़ों ठिकानों पर दबिश देकर कुल 437 अपराधियों और आपराधिक प्रवृत्ति के बदमाशों को गिरफ्तार किया गया।

एसपी योगेश गोयल के नेतृत्व में जिले भर में आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने और वांछित अपराधियों को पकड़ने के लिए यह मेगा-ऑपरेशन चलाया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा, गोपाल स्वरूप मेवाड़ा, अंजना सुखवाल और सभी वृत्ताधिकारियों की निगरानी में जिले के प्रत्येक थाने में थानाधिकारियों के नेतृत्व में 125 से अधिक टीमों का गठन किया गया।
रविवार अलसुबह 535 से अधिक पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों की 125 से अधिक टीमों ने एक साथ जिले के 914 से अधिक स्थानों पर दबिश दी।

इस अभियान के दौरान गिरफ्तार किए गए 437 अभियुक्तों में कई तरह के अपराधी शामिल हैं। इनमें हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, डकैती जैसे जघन्य अपराधों में वांछित 18 अभियुक्त शामिल हैं। इसके अलावा, पुलिस ने 74 स्थाई/गिरफ्तारी वारंटियों को भी दबोचा। सामान्य मामलों में वांछित 26 अभियुक्त भी गिरफ्त में आए। कानून में नए प्रावधानों के तहत 301 व्यक्तियों को निरोधात्मक कार्रवाई के तहत गिरफ्तार किया गया, जिससे भविष्य में अपराधों पर अंकुश लग सकेगा।

अभियान के दौरान आबकारी अधिनियम, आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के तहत 21 नए मामले दर्ज किए गए और इन मामलों में 18 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने 106 हिस्ट्रीशीटरों की भी सघन जांच कर उनसे पूछताछ की जिससे उनकी वर्तमान गतिविधियों पर नजर रखी जा सके।

इस कार्रवाई से एसपी गोयल ने स्पष्ट संदेश दिया है कि जिले में अपराधियों के खिलाफ यह सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। उन्होंने आम जनता से भी अपील की है कि वे अपराध और अपराधियों से जुड़ी कोई भी सूचना पुलिस को दें और भरोसा दिलाया कि सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles