15 लाख रुपए के 44 गुमशुदा मोबाइल फोन उनके मालिकों को लौटाए

0
44
44 lost mobile phones worth Rs 15 lakh returned to their owners

जयपुर। कानोता थाना पुलिस और साइबर सेल टीम की मदद से 15 लाख रुपए के 44 गुमशुदा मोबाइल फोन उनके मालिकों को लौटा दिए। कानोता थाना पुलिस टीम ने ये सभी मोबाइल अलग-अलग जगहों से बरामद कर उनके असली मालिकों को लौटा दिए हैं।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) संजीव नैन ने बताया कि जयपुर शहर में कई लोगों के मोबाइल गुम और चोरी होने की शिकायतें मिल रही थी। कई लोगों ने बड़ी मुश्किल से किस्तों पर मोबाइल खरीदे थे। इस स्थिति को देखते हुए गुमशुदा मोबाइल ट्रेस करने के निर्देश दिए गए। जिसके चलते कानोता ने ‘ऑपरेशन मुस्कान मोबाइल अभियान के तहत मोबाइल को खोजने के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया।

इन टीमों ने सीईआईआर पोर्टल और मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनियों से तकनीकी सूचनाएं प्राप्त कर राजस्थान के अलग-अलग जिलों में चल रहे गुमशुदा मोबाइल ट्रेस किए। इस कार्रवाई में कुल 44 मोबाइल बरामद किए गए, जिनकी कीमत लगभग 15 लाख रुपए है। उन्हे इनके मोर्बाइल कानोता थाना पुलिस द्वारा पुनः वापस दिलवाए जाने पर उनके चेहरे पर फिर से खुशी दिखाई दी। अब तक 154 मोबाइलों बरामद कर मोबाइल धारकों को लौटाया जा चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here