ब्राह्मण रत्न सम्मान से 45 प्रतिभाएं हुई सम्मानित

0
146
45 talents honored with Brahmin Ratna Award
45 talents honored with Brahmin Ratna Award

जयपुर। ब्राह्मणों को अपने संस्कारों को प्रबल करते हुए समाज को दिशा एवं मार्गदर्शन देना चाहिए। ब्राह्मण समाज ने सदैव परहित में कार्य किया है। ब्राह्मण बच्चों को संस्कारित कर भगवान परशुराम जी की तरह जितेन्द्रिय बनना चाहिए। ये विचार रविवार को भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह के समापन के अवसर पर सर्व ब्राह्मण महासभा द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय ‘‘ ब्राह्मण रत्न’’ सम्मान समारोह में जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा ने कहे।

इस अवसर पर समारोह के अध्यक्षता करते हुए सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा ने कहा कि ब्राह्मण सर्वहित की बात करता है और सर्वजन सुखाय की भावना से समाज को एक राह दिखाता है। लेकिन अब ब्राह्मणों को भी आगे बढने का अवसर मिलना चाहिए और अग्रणी भूमिका निभाने वाला ब्राह्मण आज पिछड रहा है। उसे भी आगे बढने का अवसर मिलना चाहिए।

इस अवसर पर लोकसभा प्रत्याशी भाजपा मंजू शर्मा ने कहा कि जब ब्राह्मण आगे बढ़ेगा तो देश में सामाजिक समरसता बढ़ेगी और परशुराम जी के बताये हुए रास्ते पर युवाओं को चलना चाहिए। इस अवसर पर आमेर विधायक प्रशांत शर्मा ने कहा कि सर्व ब्राह्मण महासभा और अन्य सामाजिक संगठनों को सामाजिक रूप से संगठित होकर समाज को एकजुट करना चाहिए और लोकतंत्र में अपनी ताकत दिखानी चाहिए। सर्व ब्राह्मण महासभा ने समाज हित में आरक्षण की एक लम्बी लडाई लडी है जिससे सफलता प्राप्त हुई है।

इस अवसर पर हवामहल विधायक महामंडलेश्वर आचार्य बालमुकुंद आचार्य महाराज ने सर्व ब्राह्मण महासभा द्वारा किए जा रहे कार्यो की भूरी-भूरी प्रशंसा की तथा कहा कि सभी ब्राह्मण संगठनों को रचनात्मक कार्यों की तरफ बढ़ना चाहिए।

राष्ट्रीय संयोजक आचार्य राजेश्वर ने कहा कि ब्राह्मण को अब हर क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहिए परशुराम जी के विषय में अज्ञानता वष कई विभेद पडे है उन्हे दुर करना चाहिए।

इस अवसर पर श्री गोविन्द पारीक पूर्व अतिरिक्त निदेशक डीपीआर ने ब्राह्मण और सर्व समाज विषय पर अपने विचार प्रकट किये। सर्व ब्राह्मण महासभा की पूरे देष-विदेष में हो रही गतिविधियों की जानकारी दी।
इस अवसर पर श्रम न्यायालय के न्यायाधीश- अनीष दाधीच, वित्त सलाहकार एवं मुख्य लेखाधिकारी-सुश्री गीतिका पाण्डेय, जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर-डाॅ. पी.सी त्रिवेदी, पूर्व आचार्य- प्रोफेसर डाॅ. प्रहलाद राय व्यास, एसीबी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक-संदीप सारस्वत, महर्षि अरविन्द ग्रुप के डायरेक्टर-डॉ. संजय पाराशर, असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर-संजय शर्मा, प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष-डॉ. मधु मुकुल शर्मा, ईटीवी के हेड-अश्विनी विजय प्रकाश, वेदांता पीजी गर्ल्स कॉलेज की प्रिंसिपल- डॉ. शुभा शर्मा, फोर्टिस हॉस्पिटल के गैस्ट्रोएंटरोलॉजी-डॉ नीरज नगाइच, राष्ट्रपति के अंगरक्षकों को साफा बांधने में महारत-सुश्री दिया शर्मा, एसएमएस हॉस्पिटल के सहायक प्रोफेसर-डाॅ. सिद्धार्थ शर्मा, फोर्टिस हॉस्पिटल के सीनियर मेडिकल ऑफिसर-डॉ. निखिल व्यास, प्रसिद्व भागवत एवं रामकथा प्रवचन-आचार्य गोपाल शरण महाराज, जगदम्बा आश्रम के संस्थापक-आचार्य पवन भारद्वाज, प्रसिद्ध ज्योतिष एवं गोदूत-ज्योतिषाचार्य अंकित रावल, ठिकाना मंदिर लक्ष्मण द्वारा के महंत वेणुगोपाल गौड, कुसुम ज्वैलर्स की संस्थापक-कुसुम पाटनवाला, फ्यूचर टेक प्रा.लि. के सीईओ-अशोक कुमार व्यास, तारा आर्ट पैलेस के डायरेक्टर-जयेष गौतम, मेहता गु्रप कॉलेज एवं स्कूल के डायरेक्टर-राधेश्याम मेहता, एसएमएस हॉस्पिटल में ट्रामा लैब इंचार्ज-डॉ. सुमित तिवारी, सहायक व्याख्याता- महेश कुमार शर्मा, कनिष्ठ अभियंता-परमानन्द शर्मा, वेद स्वाध्याय पीठ गुरुकुल के संस्थापक-महेश कुमार शर्मा, प्रसिद्ध रेडियोग्राफर-दीनदयाल शर्मा, गायत्री कोरियर के डायरेक्टर-सुरेंद्र कुमार शर्मा, विधिक सेवा से -एडवोकेट प्रकाश शर्मा, चार्टर्ड अकाउंटेंट-सीए गौतम शर्मा, वीज लीगल फर्म के संस्थापक-एडवोकेट विनीत शर्मा, शास्त्रीय संगीत से -छवी जोशी, संतोष स्टील अपोलो पाइप्स के डायरेक्टर-कन्हैयालाल शर्मा, शुभविचार संस्था के संस्थापक -जितेंद्र शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता-एडवोकेट अतुल चतुर्वेदी, श्री नेहरू ज्ञान मंदिर स्कूल के संस्थापक-गोपाल लाल शर्मा, तैराकी खेल से-सुश्री कोमल गौतम, शर्मा डायमण्ड एण्ड ज्वेलरी के संस्थापक-पं. श्याम शास्त्री, राजकीय सेठ आनन्दीलाल पोद्दार दिव्यांग बधिर स्कूल के प्रधानाचार्य-भरत जोशी, ज्योतिष-सत्यवीर भारद्वाज, समाज सेवा से-पवन डिडवानिया, श्रीनाथ शर्मा, उमेश छंगाणी, महेश कुमार पारीक, विषाल शर्मा, मनोज शर्मा को स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र, साफा व दुपट्टा देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के प्रारम्भ में संस्था के पदाधिकारियों प्रदेश संगठन मंत्री पं. श्याम शास्त्री, राष्ट्रीय महामंत्री सविता शर्मा, विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एड. कमलेश शर्मा, युवा प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष गब्बर कटारा, जिला अध्यक्ष बाबूलाल शर्मा, जयपुर शहर अध्यक्ष अनिल सारस्वत, युवा जयपुर संभाग अध्यक्ष दिनेश शर्मा, राजू शर्मा ने अतिथियों का माल्यार्पण, दुपट्टा व साफा पहनाकर कर स्वागत किया। अन्त में बाबूलाल शर्मा ने अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर विप्र महासभा के अध्यक्ष सुनिल उदईया, परशुराम सेना के अध्यक्ष अनिल चतुर्वेदी, एडवोकेट बी.बी. शर्मा, मनोज मिश्रा, अशोक शर्मा, प्रमोद शर्मा, प्रवेन्द्र शर्मा सहित सैकड़ों विप्र बंधु उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here